भजन गायन में बहुत से गायक हैं। इनमें से कई अच्छा गा रहे हैं। इन दिनों भजन बहुत लाउड हो गए हैं। उनमें सुरीलेपन से ज्यादा शोर भरा हुआ है। भजन गायन कम से कम वाद्ययंत्रों से होना चाहिए, पर अनावश्यक रूप से ज्यादा इंस्ट्रूमेंट इस्तेमाल किए जा रहे हैं। यह बात मशहूर भजन गायक विनोद अग्रवाल ने कही। वे शनिवार को एक कार्यक्रम में प्रस्तुति देने के सिलसिले में इंदौर में थे। पत्रिका से चर्चा करते हुए उन्हांेने कहा कि भजन गायन के जरिये लोग ईश्वर को नहीं पब्लिक को रिझाना चाहते हैं।