18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

किसानों व कैलाश का 200 मंचों से किया जाएगा स्वागत

किसान आक्रोश ट्रैक्टर रैली : व्यवस्था का जायजा लेने विधायकों के यहां पहुंचे चावड़ा व नेमा

2 min read
Google source verification
kelash

किसानों व कैलाश का 200 मंचों से किया जाएगा स्वागत

इंदौर। भाजपा को चिंता सताने लग गई है कि कहीं किसान आक्रोश ट्रैक्टर रैली गुटबाजी की भेंट न चढ़ जाए। इसको देखते हुए संभागीय संगठन मंत्री ने खुद मैदान संभाल लिया है। तीन विधायकों से तैयारियों की जानकारी लेने घर पहुंच गए तो बाकी को कार्यालय तलब कर लिया। आंकड़ों के हिसाब से २०० मंचों से किसानों और बंगाल में फतह दिलाने वाले कैलाश विजयवर्गीय का स्वागत होगा।

कर्ज माफी नहीं होने के साथ संबल और भावांतर जैसी लाभदायी योजना के बंद करने के मुद्दे को लेकर भाजपा ने लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को जमकर घेरा। असर परिणाम के रूप में सबके सामने आ गया। इन बिंदुओं पर भाजपा अब बड़े आंदोलन का आगाज करने जा रहे हैं, जिसकी शुरुआत मंगलवार को इंदौर से होने जा रही है। इसका नेतृत्व भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय करेंगे। बंगाल में १८ सीट जिताने के बाद वे पहली बार इंदौर आ रहे हैं।

कल निकलने वाली किसान आक्रोश टै्रक्टर रैली को लेकर भाजपा का संगठन भी खासा सक्रिय है। आंदोलन को कोई हलके में न ले, इसको लेकर कल शाम को संभागीय संगठन मंत्री जयपालसिंह चावड़ा व नगर अध्यक्ष गोपी नेमा ने दो, तीन और राऊ विधानसभा के प्रमुख नेताओं की बैठक बुलाई। उन्हें साफ कर दिया कि तय किए गए मार्ग पर ज्यादा से ज्यादा मंच लगाकर स्वागत किया जाए।

इसके बाद दोनों नेता विधायक महेंद्र हार्डिया के निवास पहुंचे और तैयारियों की रूपरेखा समझी। बाद में महापौर मालिनी गौड़ के निवास पहुंचे। कहना था कि पार्षद तो ठीक व्यापारी संगठनों के भी ज्यादा से ज्यादा मंच लगवाए जाएं। आखिर में वे पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता के यहां पहुंचे। चर्चा के दौरान कौन से वार्ड का कहां मंच लगेगा, ये सूची गुप्ता ने तुरंत हाथ में सौंप दी। इधर, ग्रामीण के नेताओं की भी चावड़ा ने देर रात तक क्लास ली। साफ कहना था कि कुछ भी हो ट्रैक्टरों की संख्या अच्छी होना चाहिए।

दो हजार झंडों से सजाएंगे रैली मार्ग

गौरतलब है कि आक्रोश रैली के साथ में विजयवर्गीय का बंगाल फतह के बाद प्रथम नगर आगमन भी है, जिसको लेकर भाजपा माहौल बनाने के मूड में है। प्रत्येक विधानसभा को ३०० से ४०० बड़े झंडे दिए गए हैं, जो उन्हें अपने निर्धारित क्षेत्र में लगाना होंगे। करीब दो हजार से अधिक झंडे सौंप दिए गए हैं। इसके अलावा सभी को साफ कर दिया गया है कि स्वागत मंच से पानी, शरबत, छाछ, कोङ्क्षल्ड्रक, नाश्ते के भी स्टॉल लगाए जाएं ताकि रैली में शामिल होने वालों में उत्साह बना रहे।