
इंदौर. मध्यप्रदेश में खाद के लिए हाहाकार मचा हुआ है, बेचारे किसान परेशान हो रहे हैं और इधर प्रदेश के कृषि मंत्री फैशन शो कर रहे हैं. प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटैल फैशन शो में कैटवॉक कर रहे हैं. इंदौर में हुए इस शो के वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुए तो कमल पटैल ट्रोल होने लगे.
इंदौर में शनिवार को कृषि मंत्री कमल पटैल MP वुमंस प्रेस क्लब के कार्यक्रम मेें शामिल हुए. इसमें फैशन शो भी हुआ जिसमें मंत्री ने भी शिरकत की. मंत्री कमल पटैल ने मॉडल्स के साथ रैम्प पर कैटवॉक की. कमल पटैल ने अपने खास अंदाज में दोनों हाथ जोड़कर लोगों का अभिवादन किया और विक्ट्री साइन भी दिखाया.
मंत्री का फैशन शो में कैटवॉक करने का यह VIDEO वायरल हो गया. VIDEO में मंत्री कमल पटैल दो मॉडल्स के साथ रैंप पर कैटवॉक करते हुए दिख रहे हैं. प्रदेश में खाद संकट के बीच वायरल हुए इस वीडियो में खेती—किसानी के मंत्री को कैटवाक करते देख लोग अपना आपा खो बैठे. इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर मंत्री पटैल ट्रोल होने लगे. आमजन के साथ ही कांग्रेस ने भी उनपर तंज कसा.
मध्यप्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता भूपेंद्र गुप्ता अगम ने लिखा- आजकल मंत्री कमल पटैल भी रेंप पर रंग दिखा रहे हैं. विश्वगुरू बनकर रहेंगे. एक यूजर ने लिखा- विलक्षण प्रतिभा के धनी BJP में ही क्यों मिलते हैं. आप नेता हरीश पाठक ने लिखा...कमल पटैल जी, रैंप वाक छोडकर जरा किसानों पर भी ध्यान दे लीजिए.
Published on:
12 Oct 2021 03:39 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
