20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फास्ट फूड वाला निकला पॉजिटिव, कर रहा था होम डिलेवरी

क्रांति कृपलानी नगर में पहुंची प्रशासन की टीम, परिवार का सैंपल लिया

2 min read
Google source verification
फास्ट फूड वाला निकला पॉजिटिव, कर रहा था होम डिलेवरी

फास्ट फूड वाला निकला पॉजिटिव, कर रहा था होम डिलेवरी

इंदौर। अन्नपूर्णा रोड की एक कॉलोनी में संचालित हो रहे फास्ट फूट सेंटर संचालक को कोरोना हो गया। ये रिपोर्ट शाम को आई, जबकि युवक सुबह तक होम डिलेवरी कर रहा था। यह खबर लगने के बाद दावत कर रहे कई लोगों की नींद उड़ गई। इधर, स्वास्थ्य विभाग की टीम की मदद नहीं करने पर प्रशासनिक अफसरों ने दबाव देकर परिवार के सैंपल कराए।

क्रांति कृपलानी नगर में एक परिवार महाराजा फास्ट फूड सेंटर संचालित कर रहा है। एक फोन पर होम डिलेवरी दी जा रही है। यहां तक कि रविवार को दाल-बाफले की थाली भी तैयार की जाती है। परिवार के एक सदस्य को पिछले दिनों सर्दी-खांसी की दिक्कत आई, जिसके बाद युवक की कोरोना जांच कराई गई। कल शाम को रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई। उसको अस्पातल भेजने और परिवार का सैंपल लेने डॉक्टरों की टीम पहुंची।

इस पर परिजन ने बवाल शुरू कर दिया। इस पर टीम ने प्रशासनिक अधिकारियों को फोन लगाकर स्थिति बताई। मौके पर पहुंचने के बाद पटवारी ने साफ कर दिया कि कोरोना पॉजिटिव है, सैंपल सभी के लिए जाएंगे। किस-किस का आना-जाना रहा है, इसकी जानकारी मांगी गई तो परिवार घर में धर्मस्थल होने की बात बताते रहा लेकिन ये छिपा रहा था कि फास्ट फूड सेंटर भी संचालित किया जा रहा है।

कहना था कि जून से ही बंद कर दिया। शंका होने पर जब जानकारी निकाली तो पता चला कि सुबह तक होम डिलेवरी की गई है। खबर लगते ही कॉलोनी में हड़कंप मच गया, क्योंकि कई लोगों ने इनसे व्यंजन बुलाकर खाए। सैंपल लेकर पहुंची टीम के रवाना होने के बाद एक सदस्य ने सोशल मीडिया पर संदेश भी जारी किया कि वो बिलकुल ठीक हैं। बकायदा एक फॉर्म भी जारी किया गया। हालांकि वह फॉर्म सिर्फ रजिस्ट्रेशन का था।

प्लंबर की भी जांच
जब टीम सैंपल लेने पहुंची तो घर में एक प्लंबर नल सुधार रहा था। पूछताछ में उसने बताया कि आज दिन भर से काम कर रहा हूं। इस पर टीम ने उसका भी सैंपल लिया ताकि वह भी प्रभावित न हो गया हो।

खुलेआम घूम रहे, लोग सहमे

कोरोना पॉजिटिव आने के बाद युवक ने राजनीतिक दबाव बनाकर खुद को होम क्वॉरंटीन करने का आग्रह किया। इस पर प्रशासन ने सहमति जता दी। कायदे से पूरे परिवार को होम क्वॉरंटीन होना चाहिए था, लेकिन डाक्टर व अधिकारियों के जाते ही वे फिर से कामकाज में सक्रिय हो गए। कुछ लोगों ने शिकायत भी की कि परिवार के सदस्य खुलेआम घूम रहे हैं। युवक के पिता नगर सुरक्षा समिति सदस्य हैं और वे थाने भी पहुंचे थे।