
बेटी का जुल्म-बुजुर्ग ने जेब से निकालकर बताई दाढ़ी और नाखून, छलक उठे गम के आंसू
इंदौर. अब तक बुजुर्गों को परेशान करने में बेटे और बहूूओं की कहानी तो खूब सुनी होगी, लेकिन बेटियों से भी माता पिता दु:खी होने लगे, ऐसी कहानी नहीं सुनी होगी, मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में ऐसा मामला प्रकाश में आया है, जिसे सुनकर आपकी भी आंखें भर आएगी, यहां एक बेटी से पिता इतने दु:खी हो गए कि उन्हें आंखों से आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे थे।
ये है बेटी के जुल्म की कहानी
पूर्वी इंदौर में रहने वाले बुजुर्ग ने भरे गले से कहा कि बेटी बहुत प्रताडि़त करती है। बेटी ने मेरी दाढ़ी खींच दी और नाखून काट दिया। उन्होंने जेब से एक पुडिय़ा निकाली। इसमें नोंची गई दाढ़ी के बाल और नाखून थे।
बेटी के जुल्म की कहानी सुनाते हुए बुजुर्ग कई बार दु:खी हुए और अफसर उन्हें ढांढस बंधाते रहे। ये बुजुर्ग को पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित पुलिस पंचायत में पहुंचे थे। बेटी के जुल्म पर डॉ. आरडी यादव, सन्नी मोदी व अन्य सांत्वना देते रहे। एडिशनल डीसीपी डॉ. प्रशांत चौबे ने बताया कि बेटी मायके से आकर रहने लगी है। वह छोटी-छोटी बात पर बुजुर्ग पर गुस्सा करती है। बेटी को अगले बुधवार पंचायत में बुलाया है।
उम्र दराज लोग और उन पर हो रहे अत्याचार की कहानी
-70 वर्षीय महिला ने बताया कि पति की कोरोना से मौत हुई है। बेटे ने दुकान आदि पर कब्जा कर लिया। बेटे को समझाइश दी गई है।
-84 वर्षीय महिला का कहना था कि वह बेटी के साथ रहती हैं। बेटी को टाइप-वन डायबीटिज है। जीपीओ चौराहे स्थित उनकी दुकान इमली बाजार निवासी व्यक्ति को किराये पर दी है। किरायेदार न तो किराया देता है न बिजली का बिल भरता है। पंचायत ने किरायेदार को बुलाया। उसने दो दिन में बिजली का बिल भरकर दुकान की चाबी लौटाने का वादा किया हैं।
-63 वर्षीय बुजुर्ग ने शिकायत की कि शराब पीकर बेटा मारपीट करता है। समझाइश देने पर बेटे ने गलती मानी और पिता के पैर छुए।
पुलिस पंचायत में 20 मामले रखे गए थे, पक्षकारों के उपस्थित होने पर १२ मामलों में सुनवाई हुई, इनमें से सात प्रकरणों में राजीनामे हुए हैं।
-डॉ प्रशांत चौबे, एडिशनल डीएसपी
Published on:
16 Jan 2022 03:26 pm

बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
