12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

गोल्ड-डायमंड के बाद अब फेदर ज्वेलरी का क्रेज

यंग स्टूडेंट्स को ज्वेलरी मेकिंग के टिप्स देने के साथ उन्हें लेटेस्ट ट्रेंड से अपडेट करने के लिए मंगलवार को जेडी इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी में ज्वेलरी व फैशन डिजाइनिंग वर्कशॉप रखी गई।

2 min read
Google source verification

image

Shruti Agrawal

Aug 31, 2016

feathers jewellery trends

feathers jewellery trends and making

इंदौर। अच्छी से अच्छी ज्वेलरी का कलेक्शन सदियों से महिलाओं की पहली पसंद रहा है। इन ज्वेलरी में गोल्ड, डायमंड, मोती और नगीने शामिल रहते हैं, लेकिन अब नए ऑब्जेक्ट्स ज्वेलरी में जुड़ते जा रहे हैं। इन दिनों गर्ल्स के बीच फेदर ज्वेलरी को ज्यादा अट्रैक्टिव माना जाने लगा है।

यंग स्टूडेंट्स को ज्वेलरी मेकिंग के टिप्स देने के साथ उन्हें लेटेस्ट ट्रेंड से अपडेट करने के लिए मंगलवार को जेडी इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी में ज्वेलरी व फैशन डिजाइनिंग वर्कशॉप रखी गई।

यह भी पढ़े-

feathers jewellery trends and making in indore


एक्सपर्ट व्यू-
ज्वेलरी वर्कशॉप में ज्वेलरी डिजाइनर सीमा पाहुजा ने इन दिनों पार्टीज के लिए पसंद की जा रही फेदर ज्वेलरी के साथ एवरग्रीन जड़ाऊ कुंदन, पर्ल फ्लॉवर और ब्लैक अनकट ज्वेलरी बनाना सिखाया। स्टूडेंट्स ने ज्वेलरीज में डिफरेंट टाइप्स से फेदर का इस्तेमाल किया।

यह भी पढ़े-

ज्वेलरी तैयार करने के बाद इन्हें ट्राय भी किया गया। सीमा ने कहा, 'पेंटिंग्स की तरह ज्वेलरी डिजाइनिंग में सबसे ज्यादा इन्स्पिरेशन नैचर से ही मिलती है। फेदर आर्ट से बनने वाली ज्वेलरी इसी की देन है। इसमें फ्यूजन के साथ क्यूबिक जरकोनिया (अमरीकन डायमंड) के फंकी और रिच लुक मिल जाते हैं।' जेडी इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर मोहित यादव, गोपेश गुप्ता और मनीष परिहार ने बताया, 'डिजाइनिंग के क्षेत्र में स्टूडेंट्स की क्रिएटिविटी सामने लाने के लिए ज्वेलरी, फैशन और इंटीरियर डिजाइनिंग वर्कशॉप कराई जा रही है। हमारी कोशिश है कि ऐसे प्लेटफॉर्म से इंटरनेशनल लेवल के डिजाइनर्स तैयार किए जा सकें।'

feathers jewellery trends

दुनियाभर में इंडियन ज्वेलरी की डिमांड
सीमा ने बताया, 'वेडिंग, आउटिंग, पार्टीज या रूटीन लाइफ के लिए वॉर्डरोब में अलग कलेक्शन रहता है, लेकिन ज्वेलरी में सिर्फ रूटीन और पार्टी की ही चॉइस रहती थी। अब डिफरेंट मटेरियल्स से हर ओकेजन के लिए ज्वेलरी प्लान होने लगी है। ज्वेलरी में सबसे ज्यादा एक्सपेरिमेंट इंडिया में ही हो रहे हैं। दुनियाभर में यहां डिजाइन होने वाली ज्वेलरी की डिमांड है। इसलिए ज्वेलरी डिजाइनिंग में कॅरियर के अच्छे स्कोप है।'


ये भी पढ़ें

image