ज्वेलरी तैयार करने के बाद इन्हें ट्राय भी किया गया। सीमा ने कहा, 'पेंटिंग्स की तरह ज्वेलरी डिजाइनिंग में सबसे ज्यादा इन्स्पिरेशन नैचर से ही मिलती है। फेदर आर्ट से बनने वाली ज्वेलरी इसी की देन है। इसमें फ्यूजन के साथ क्यूबिक जरकोनिया (अमरीकन डायमंड) के फंकी और रिच लुक मिल जाते हैं।' जेडी इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर मोहित यादव, गोपेश गुप्ता और मनीष परिहार ने बताया, 'डिजाइनिंग के क्षेत्र में स्टूडेंट्स की क्रिएटिविटी सामने लाने के लिए ज्वेलरी, फैशन और इंटीरियर डिजाइनिंग वर्कशॉप कराई जा रही है। हमारी कोशिश है कि ऐसे प्लेटफॉर्म से इंटरनेशनल लेवल के डिजाइनर्स तैयार किए जा सकें।'