25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एनेस्थेटिक महिला डॉक्टर ने क्यों खुद को लगाया मौत का इंजेक्शन

महिला डॉक्टर ने बेहोशी का इंजेक्शन लगाकर की आत्महत्या  

2 min read
Google source verification

इंदौर

image

Amit Mandloi

Jun 11, 2018

indore news in hindi

महिला डॉक्टर ने बेहोशी का इंजेक्शन लगाकर की आत्महत्या

इंदौर. इंडेक्स मेडिकल कॉलेज में सोमवार को एक महिला डॉक्टर की लाश मिलने से हड़कंप मच गया। डॉक्टर ने बेहोशी के इंजेक्शन का ओवरडोज लिया था जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई।

कॉलेज प्रबंधन की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच कर रही है। हालांकि अभी आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया हैै। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर परिजन को सूचना देने के साथ ही जांच शुरू कर दी है।

भोपाल की रहने वाली है डॉक्टर
मृतका स्मृति पिता किशोर कुमार निवासी अरेरा कॉलोनी भोपाल है। स्मृति (32वर्ष) ने रविवार देर रात कॉलेज में ही बेहोशी का ओवरडोज ले लिया था। सोमवार को जब स्टूडेंट और स्टाफ कॉलेज पहुंचे तो घटना का खुलासा हुआ। स्मृति कॉलेज में तीसरे सेमेटर की पढ़ाई कर रही थी। आत्महत्या के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है। खुड़ैल पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा है।

अवसाद की वजह से बढ़ रही घटनाएं
पिछले कुछ दिनों में छात्रों की आत्महत्या के मामले तेजी से बढ़े हैं और इसके पीछे सबसे बड़ी वजह मानसिक तनाव सामने आ रहा है। युवा लगातार डिप्रेशन और तनाव का शिकार हो रहे हैं और वे आत्महत्या जैसे कदम उठा रहे हैं।

अगर इस केस की भी बात करें तो प्रारंभिक दृष्टि में पता चलता है कि स्मृति के पास किसी दोस्त का आना जाना न के बराबर था। उसने जब ओवरडोज लिया तब और उसकी मृत्यु होने के बहुत देर बाद तक किसी को इसकी खबर तक नहीं लगी।

पुलिस दे रही काउंसलिंग
पुलिस इस तरह के मामलों की संख्या तेजी से बढऩे की वजह से स्कूलों और कॉलेजों में काउंसलिंग दे रही है और युवाओं को समझा रही है कि वे इस तरह के कदम उठाने से बचें। इसी के साथ कई शिविरों के माध्यम से भी युवाओं को बताया जा रहा है कि कैसे वे तनाव से दूर रह सकते हैं।