अर्जुन ने पत्रिका से खास बातचीत में कहा कि जब किसी दूसरे के जरिए ये वायरल फोटो हमारे पास तक पहुंचे तो हम चौंक गए। वहीं पीडि़त फीमेल मॉडल का कहना है कि बिकनी शूट की शर्त यह थी, कि उसकी पहचान बाजार में नहीं बताई जाएगी, लेकिन डायरेक्टर ने शर्तों का उलंघन किया है। साथ ही किसी अन्य फिल्म में उनकी फोटो का उपयोग करना भी कांट्रेक्ट का उलंघन हैं।