21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मॉडल का बिकनी शूट किया वायरल, डायरेक्टर पर कॉन्ट्रैक्ट तोड़ने का आरोप 

इंटरटेनमेंट कंपनी के खिलाफ एक मॉडल ने खजराना पुलिस को चोरी के गाने में बिकनी शूट करवाने और शूट के फोटोज को वायरल करने के मामले में शिकायत की है।

2 min read
Google source verification

image

Kamal Singh

Sep 25, 2016

female model bikini shoot photos viral and police

female model bikini shoot photos viral and police case

(कैप्शन: बाएं ओरिजनल फोटो जिसे वायरल किया गया और दाएं फिल्म का पोस्टर)

इंदौर. इंटरटेनमेंट कंपनी के खिलाफ एक मॉडल ने खजराना पुलिस को चोरी के गाने में बिकनी शूट करवाने और शूट के फोटोज को वायरल करने के मामले में शिकायत की है। मॉडल का आरोप है कि उससे 'फेस' छुपाने की शर्त पर फोटो शूट करवाया गया था, लेकिन उसकी 'बोल्ड तस्वीरों' को सोशल प्लेटफ़ॉर्म पर वायरल कर दिया गया।

दरअसल 2013 में मिस्टर एमपी और पेंटालून ऑल इंडिया रनरअप रहे मॉडल और कलर्स चैनल के सीरियल के एक्टर अर्जुन पॉलीवाल ने मोर-4 इंटरटेनमेंट कंपनी के डायरेक्टर पर चोरी के गाने में काम करवाने का आरोप लगाया। शिकायत का सबसे महत्वपूर्ण पहलू एक फीमेल मॉडल को बदनाम करना है।

कंपनी ने किया कॉन्ट्रैक्ट का उल्लंघन
शिकायतकर्ता अर्जुन पॉलीवाल का कहना है कि उनकी एक साथी फीमेल मॉडल ने कांट्रेक्ट किया था कि वह उसकी पहचान ओपन नहीं की जाएगी। वीडियो में चेहरा छिपाया जाएगा। कंपनी ने कांट्रेक्ट का उलंघन करते हुए बिकनी शूट के फोटोज सोशल मीडिया में वायरल कर दिए। जिससे उसकी काफी बदनामी हुई है।

यह भी पढ़ें:-कैलाश ने मचाई MP की भाजपा में हलचल, दिल्ली चुप

चुराए हुए गाने को कर रहे थे शूट
पुलिस के अनुसार मॉडल अर्जुन पालीवाल निवासी नारायण कोठी ने मोर-4 इंटरटेनमेंट कंपनी के डायरेक्टर शुभेंद्र सिंह यादव के खिलाफ शिकायत की है। जिसमें कहा कि मैंने और एक फीमेल मॉडल ने इनके साथ काम किया लेकिन इन्होंने धोखाधड़ी की है।

एक्टर ने बतया कि मुझे 'दुआ में तू रहे' एलबम शूट करने के लिए स्टॉर कास्ट किया था, मगर आधे से अधिक वीडियो शूट होने के बाद पता लगा कि कॉपीराइट वाले गाने को चुराया गया है। हमने डायरेक्टर से बात की तो हमें धमकाया गया। मिस्टर एमपी रहे मॉडल अर्जुन पालीवाल ने बताया कि नैतिकता के आधार पर हमने चोरी के गाने पर शूट करने से मना कर दिया। इस बात पर हमें धमकी दी गई।

(फिल्म का पोस्टर)

यह भी पढ़ें:- #UriAttack सेना भर्ती रैली: पहली बार इतनी बड़ी संख्या में पहुंचे युवा


बिकनी शूट के बाद कांट्रेक्ट कर दिया रद्द
फीमेल मॉडल से बिकनी शूट के बाद उसका कांट्रेक्ट रद्द कर दिया गया। इसके लिए उसे 80 हजार रुपए की फीस देने का करार किया गया। ना ही फीस दी गई ना ही करार को निभाया गया। उसके बाद मॉडल के फोटोज का उपयोग दूसरी फिल्म में फोटोशॉप करने के बाद किया गया। और फोटोज को वायरल कर दिया गया।

डारेक्टर ने किया शर्तों का उल्लंघन
अर्जुन ने पत्रिका से खास बातचीत में कहा कि जब किसी दूसरे के जरिए ये वायरल फोटो हमारे पास तक पहुंचे तो हम चौंक गए। वहीं पीडि़त फीमेल मॉडल का कहना है कि बिकनी शूट की शर्त यह थी, कि उसकी पहचान बाजार में नहीं बताई जाएगी, लेकिन डायरेक्टर ने शर्तों का उलंघन किया है। साथ ही किसी अन्य फिल्म में उनकी फोटो का उपयोग करना भी कांट्रेक्ट का उलंघन हैं।

F.I.R.

ये भी पढ़ें

image