
इंदौर की दुकानों में लगी भीषण आग, मची अफरा-तफरी
इंदौर. मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में देर रात भीषण आग लग जाने से अफरा तफरी मच गई, लोग आग बुझाने के लिए हर संभव कोशिश करने लगे, लेकिन आग कम होने की जगह बढ़ती गई, ऐसे में कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और अपनी चपेट में कई दुकानों को ले लिया, जानकारी मिलने पर फायर बिग्रेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबु किया, तब जाकर लोगों की जान में जान आई।
ऑटो पार्ट्स की दुकान में लगी भीषण आग, 3 अन्य दुकान भी जली
जानकारी के अनुसार इंदौर में आस्था टॉकीज के पास बुधवार देर रात एक ऑटो पार्ट्स की दुकान में भीषण आग लगने से हडक़ंप मच गया।
लोग मदद के लिए आगे आते तब तक आग अन्य दुकानों तक फैल चुकी थी। एसआई रूपचंद्र शर्मा के मुताबिक आस्था टॉकीज के समीप ऑटो पार्ट्स दुकान में आग लगी थी। आग पास की ऑटो पार्ट्स दुकान से एवहरफ्रेश और सैलून शॉप तक पहुंच गई थी। जिससे कई दुकानदारों को नुकसान हुआ है। हालांकि आग के कारण किसी कोई घायल या झुलसा नहीं है। आग को करीब 20 हजार लीटर पानी की मदद से कंट्रोल किया गया।
Updated on:
23 Feb 2023 04:05 pm
Published on:
23 Feb 2023 08:43 am
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
