23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इंदौर में भीषण आग का तांडव, मची अफरा-तफरी, फैक्ट्री में हो रहे ब्लास्ट, देखें वीडियो

एक फाइबर फैक्ट्री में अचानक भीषण आग लग जाने से अफरा तफरी मच गई है। ये फैक्ट्री देवास नाका क्षेत्र में स्थित है,

2 min read
Google source verification
फैक्ट्री में लगी भीषण आग-लगातार हो रहे ब्लास्ट

फैक्ट्री में लगी भीषण आग-लगातार हो रहे ब्लास्ट

इंदौर. इंदौर में एक प्लास्टिक फाइबर फैक्ट्री में अचानक आग लग जाने से अफरा तफरी मच गई है, आग ने कुछ ही देर में विकाराल रूप धारण कर लिया, जिससे पूरी फैक्ट्री आग का गोला बन गई, फैक्ट्री के चारों तरफ से आग की लपटें निकल रही हैं, वहीं आग के कारण निकल रहे धुएं से आसमान में काला नजर आने लगा है, आग इतनी भीषण है कि उसका धुआं आसमान में १५ किलोमीटर दूर से भी नजर आ रहा है, जिसका राह चलते लोग भी रूक-रूककर वीडियो बना रहे हैं, आग को नियंत्रित करने के लिए दो दर्जन से अधिक फायर बिग्रेड लगी हैं। फिर भी आग को बुझाना किसी चुनौती से कम नहीं लग रहा है।


जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में देवास नाका क्षेत्र में स्थित एक फाइबर की फैक्ट्री में अचानक आग लग गई है। आग ने कुछ ही देर में विकराल रूप धारण कर लिया है, फैक्ट्री के अंदर एक के बाद एक लगातार ब्लास्ट हो रहे हैं। फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं आई है। जानकारी मिलने पर भारी संख्या में पुलिस बल और आसपास के कई क्षेत्रों से आग बुझाने के लिए दमकल की गाडिय़ां और एक्सपर्ट टीम पहुंच चुकी है।

आग का गोला बन गई फैक्टी, वीडियो बना रहे लोग

देवास नाका स्थित फैक्ट्री आग का गोला बन गई है, हालात यह है कि दूर-दूर तक फैक्ट्री में लगी आग से निकला धुआं नजर आ रहा है, धुएं के कारण आसमान भी काला नजर आने लगा है, लोग इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर रहे हैं, इतनी भीषण आग देखकर लोग फोर लेन और सडक़ों पर खड़े होकर आग का विहंगम दृश्य देख रहे हैं।


आग की जानकारी लगते ही फैक्ट्री क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई, हर कोई अपनी जान बचाने के लिए दूर भागता नजर आ रहा है। क्योंकि फैक्ट्री में लगातार ब्लास्ट हो रहे हैं।