
इंदौर के होटल में भीषण आग : 6 मंजिला इमारत की खिड़कियों पर सीड़ी लगाकर 40 लोग किये गए रेस्क्यू, VIDEO
मध्य प्रदेश के आर्थिक शहर इंदौर के राऊ इलाके में आने वाले पपाया ट्री नामक होटल में बुधवार की सुबह करीब 6.30 बजे भीषण आग लग गई। बताया जा रहा है कि, हादसे के दौरान होटल के 25 कमरों में 40 गेस्ट ठहरे हुए थे। हालांकि, घटना की जानकारी लगते ही राऊ पुलिस के साथ साथ दमकल दल के वाहन भी मौके पर पहुंच गए और कड़ी मशक्कत के बाद आग को काबू में किया। वहीं, दूसरी तरफ होटल में फंसे लोगों को क्रेन पर नसेनी लगाकर रेस्क्यू करने की कवायद की जा रही है।
हालांकि, जबतक होटल में ठहरे लोगों के लिए कोई बचाव मदद नहीं पहुंची थी तो लोग बेडशीट को 5वीं मंजिल से लटकाकर बाहर निकलने का प्रयास करने लगे। लेकिन, मौके पर मौजूद पुलिस की समझाइश पर वो इस कदम को उठाने से रुक गए, वरना बिना सुरक्षा उपकरणों के पांचवीं मंजिल से नीचे उतरने पर बड़ा नुकसान हो सकता था। हालांकि, दमकल दल के बाद क्रेन के पहुंचने पर उसकी मदद से लोगों को रेस्क्यू कर बाहर निकालने की कवायद की गई। बताया जा रहा है कि, अबतक 40 लोगों को रेस्क्यू किया गया है। राहत की बात ये है कि, हादसे में अबतक किसी जानी नुकसान की खबर सामने नहीं आई है।
हर तरफ अफरा तफरी
दरअसल, इंदौर के राऊ स्थित बायपास पर बनी 6 मंजिला होटल पपाया ट्री के किचन में सुबह करीब साढ़े 6 बजे गैस टंकी में आग लग गई, जो देखते ही देखते आग बहुमंजिला होटल के फ्लोर तक फैल गई और आग ने विकराल रूप धारण कर लिया जिसे दूर तक से देखा गया। पहले तो कर्मचारियों ने आग पर काबू पाने का खुद ही प्रयास किया, लेकिन आग के लगातार बढ़ने पर फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। आग होटल के बड़े हिस्से में फैलने के बाद होटल के भीतर ही नहीं बल्कि लगातार बढ़ने से इलाके में अफरातफरी का माहौल बन गया।
40 लोगों को किया गया रेस्क्यू
होटल में आग की सूचना मिलते ही राऊ नगर परिषद की फायर बिग्रेड टीम बिना समय गवाए मौके पर पहुंची और आग बुझाने का काम शुरु किया। आग इतनी भीषण थी कि, जिससे करीब राऊ - इंदौर - महू से फायर बिग्रेड की टीम को बुलाना पड़ा, जिसके बाद करीब 10 फायर बिग्रेड 50 पानी के टैंकर की मदद से करीब ढाई घंटे की भारी मशक्कत के बाद आग पर कुछ हद तक काबू पाया जा सका। होटल में आग लगने के दौरान होटल में बने करीब 25 कमरों के अंदर करीब 40 लोग फंसे थे, जिन्हें बड़ी ही सूझबूझ और राऊ के रहवासियों जनप्रतिनिधियों और पुलिस प्रशासन ने क्रेन की मदद से रेस्क्यू कर समय रहते सुरक्षित निकाल लिया।
धुंए से सांस लेना दूभर
हालांकि कोई जनहानि नहीं हुई लेकिन होटल में आग से धुआं इतना फैल गया कि होटल में रुके लोगों को सांस लेने में काफी समस्या हुई। जैसे ही फंसे लोगो को सीढ़ी, क्रेन और रस्सी की मदद से होटल के अंदर से नीचे उतारा गया और उन्हें तुरंत 108 में ऑक्सीजन दिया गया। मौके पर राऊ के रहवासियों, राऊ पुलिस बल और नगर परिषद की पूरी टीम पूरे समय होटल से लोगों को निकालने में लगे रहे और सभी को सुरक्षित निकाल लिया गया। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है।
Published on:
29 Mar 2023 12:22 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
