28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ट्रेन का पुराना डिब्बा तैयार कर उसमें अभिनेत्री जरीन के साथ सीन शूट किए

पातालपानी स्टेशन पर हॉरर कॉमेडी फिल्म की हुई शूटिंग

less than 1 minute read
Google source verification
film soot in patalpani

तैयार किए ट्रेन के डब्बे के गेट पर खड़ी अभिनेत्री जरीन खान।

डॉ. आंबेडकरनगर(महू). पातालपानी अब रूपहले पर्दे पर भी नजर आएगा। पातालपानी नाम से यहां हॉरर कॉमेडी फिल्म की शूटिंग मंगलवार को हुई। शूटिंग के लिए पातालपानी स्टेशन के पास लकड़ी से ट्रेन का एक पुराना डिब्बा तैयार किया जो भंगार की तरह नजर आ रहा है। जिसमें बॉलीवुड अभिनेत्री जरीन खान व अभिनेता करण वोहरा के साथ फिल्म के सीन शूट किए गए।
डिब्बे को पुराना दिखाने के लिए भीतर झाडिय़ां व बेले लगाई गईं। जिसमें हॉरर सीन शूट किया जा रहा है। इस दौरान यहां शूटिंग देखने वालों की भीड़ लगी रही। यहां फिल्म की 27 मार्च तक शूटिंग चलेगी। लाइन प्रोड्यूसर विनय ठाकुर ने बताया फिल्म में 12 से 13 कलाकार मुंबई के हैं, शेष 60 से 70 कलाकार इंदौर व महू से लिए हैं। इससे पहले इंदौर में एक फॉर्म हाउस में इस फिल्म की शूटिंग हो चुकी है। दीपावली के आसपास ये फिल्म रिलीज की जाएगी। साथ ही बताया फिल्म के को-प्रोड्यूसर व बिस बॉस सीजन12 के कंटेस्टेंट रहे शिवाशीष मिश्रा ने शूटिंग के लिए पातालापानी का चयन किया, उनके सुझाव पर ही फिल्म का नाम पातालपानी रखा। वे इंदौर के ही रहने वाले हैं और उनका उद्देश्य है कि स्थानीय स्तर के कलाकारों को काम मिलना चाहिए। इस फिल्म के माध्यम से पातालपानी देश-दुनिया में प्रसिद्ध होगा। चर्चा के दौरान अभिनेत्री जरीन खान ने बताया पातालपानी में आकर बहुत अच्छा लगा। खास बात है कि पूर्व में तहसील के कालाकुंड रेलवे स्टेशन व कालाकुंड गांव में पेडमैन शूटिंग हो चुकी है।