8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फिनलैंड की कंपनियां इंदौर-पीथमपुर में करेंगी 285 करोड़ का निवेश

MP News: फिनलैंड दूतावास की काउंसलर ने निवेश संभावनाओं को लेकर एमपीआइडीसी के कार्यकारी निदेशक से मुलाकात की। फिनलैंड की कंपनियों के इंदौर-पीथमपुर(Indore Pithampur) औद्योगिक क्षेत्र में निवेश को लेकर इस दौरान चर्चा हुई।

less than 1 minute read
Google source verification
Finland companies invest in Indore-Pithampur

Finland companies invest in Indore-Pithampur

MP News: फिनलैंड दूतावास की काउंसलर ने निवेश संभावनाओं को लेकर एमपीआइडीसी के कार्यकारी निदेशक से मुलाकात की। फिनलैंड की कंपनियों के इंदौर-पीथमपुर(Indore Pithampur) औद्योगिक क्षेत्र में निवेश को लेकर इस दौरान चर्चा हुई। पेनासोनिक एनर्जी कंपनी के प्रतिनिधियों ने भी मुलाकात की। कंपनी 285 करोड़ की लागत से यहां प्रोजेक्ट पर काम कर रही है। नगर निगम के साथ मिलकर बैटरी रिसाइकिल प्लांट के पायलेट प्रोजेक्ट पर कंपनी काम करना चाहती है।

ये भी पढ़े - एमपी में मेट्रोपॉलिटन रीजन के तहत जुड़ेंगे 5 जिले, बनेगा टूरिज्म कॉरिडोर

फिनलैंड और MP की कंपनियों का ज्वाइंट वेंचर

निवेश की संभावनाओं को लेकर फिनलैंड दूतावास की काउंसलर एवं इकोनोमिक एवं कॉमर्स विभाग की प्रमुख सना ओरावा तथा इनोगेशन कोलोब्रेशन के प्रमुख पुनीत ठाकुर ने एमपीआइडीसी के कार्यकारी संचालक हिमांशु प्रजापति के साथ चर्चा की। इन्हें पीथमपुर सेक्टर-7, पीएम मित्रा पार्क, आइटी पार्क, प्लग एंड प्ले, मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक पार्क व अन्य परियोजनाओं की जानकारी दी गई। इस दौरान फिनलैंड की कंपनियों के साथ मध्यप्रदेश की कंपनियों का ज्वाइंट वेंचर कराए जाने के लिए बात की गई।

इंदौर नगर निगम ही क्यों?

पेनासोनिक एनर्जी कंपनी के वाइस प्रेसीडेंट तकाशी मुशिगा, एसोसिएट डायरेक्टर रितु घोस एवं चीफ फायनेंशियल ऑफिसर हर्ष अग्रवाल ने भी प्रजापति से मुलाकात की। कंपनी पीथमपुर स्थित प्लांट में लगभग 285 करोड़ का नया निवेश करने जा रही है। एक्सपान्शन में बैटरी निर्माण के साथ-साथ मुख्य आकर्षण बैट्रियों के रिसायकल पर भी होगा। कंपनी द्वारा वेस्ट सेग्रीगेशन एट सोर्स मॉडल के तहत उपयोग की गई बैटरी सेल्स के कलेक्शन के लिए इन्दौर नगर निगम के साथ मिलकर पायलेट प्रोजेक्ट चलाना चाहती है। इस संबंध में निगम अफसरों से संपर्क कराया गया।