
इंदौर में ढाई हजार लोगों पर FIR : पुलिस बोली- बिना अनुमति हिंदू जागरण मंच ने रीगल चौराहे पर किया था प्रदर्शन
इंदौर. मध्य प्रदेश की आर्र्थिक नगरी इंदौर में चूड़ी वाले की पिटाई का मामला दिन ब दिन गर्माता जा रहा है। इंदौर पुलि ने अब इस मामले में शहर के रीगल चौराहे पर प्रदर्शन करने वाले हिंदूवादी संगठनों के ढाई हजार लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है। FIR इसलिये दर्ज की गई, क्योंकि प्रदर्शनकारियों ने बिना अनुमति रीगल चौराहे पर प्रदर्शन किया था। इसपर छोटी ग्वालटोली थाना प्रभारी द्वारा मामला दर्ज किया गया है। हिंदू जागरण मंच ने इंदौर में लगातार बढ़ रही अराजकता और हिंदू विरोधी गतिविधियां बढ़ने का आरोप लगाकर प्रदर्शन किया था। इस दौरान लोगों की भारी भीड़ जुटी थी। इस दौरान हिंदू जागरण मंच की ओर इंदौर DIG मनीष कपूरिया को ज्ञापन भी सौंपा गया था।
छोटी ग्वालटोली थाना प्रभारी संजय शुक्ला द्वारा दर्ज शिकायत के आधार पर कलेक्टर के आदेश के उल्लंघन का मामला ग्वालटोली पुलिस थाने में दर्ज कर लिया गया है। पुलिस के अनुसार, बिना अनुमति के पुलिस उपमहानिरीक्षक कार्यालय परिसर रानी सराय के सामने रीगल चौराहे पर इकट्ठे होकर प्रदर्शन किया था। इसे कलेक्टर के आदेश का उल्लंघन कहा जाएगा। मामले में पुलिस ने 2500 अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 188 के तहत मामला दर्ज किया है।
जागरण मंच ने दी ये सफाई
FIR के बाद हिंदू जागरण मंच मालवा प्रांत के प्रचार प्रमुख पंडित राजपाल जोशी के अनुसार, हंदू जागरण मंच की ओर से प्रदर्शन की अनुमति ली गई थी। अगर अनुमति न ली गई होती, तो पुलिस सुरक्षा के लिए पहरा क्यों लगाती?
Published on:
25 Aug 2021 03:12 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
