11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

अवैध पटाखा फैक्ट्री मामले में BJP सरपंच पर FIR दर्ज, मुख्य आरोपी शहर में बेचता है फल

MP News: 11 जुलाई को सांवेर में पुलिस ने सरपंच पप्पू डाबी के फॉर्म हॉउस पर छापा मारा था। यहां अवैध रूप से पटाखा बनाने की फैक्ट्री चल रही थी। इस मामले में अब भाजपाई सरपंच पर भी मामला दर्ज हो गया है। (llegal firecracker factory)

2 min read
Google source verification

इंदौर

image

Akash Dewani

Jul 31, 2025

FIR registered against BJP Sarpanch llegal firecracker factory case sanwer MP News

FIR registered against BJP Sarpanch llegal firecracker factory case sanwer MP News (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

MP News:इंदौर के सांवेर क्षेत्र के थिराखेड़ी गांव के कांकड़ पर भाजपा समर्थित सरपंच पप्पू डाबी के फॉर्म हॉउस पर पकड़ाई अवैध फैक्ट्री के मामले में सांवेर पुलिस ने अब सरपंच का तो नाम एफआइआर में शामिल किया ही है। साथ में तीन और लोगों को भी आरोपी बनाया है। इस तरह इस मामले में अब सरपंच समेत कुल पांच आरोपी हो गए हैं। (llegal firecracker factory)

क्या है पूरा मामला

11 जुलाई की रात को सांवेर थाना प्रभारी गिरिजाशंकर महोबिया ने सूचना के आधार पर सांवेर थाना क्षेत्र के थिराखेड़ी कांकड़ पर स्थित सरपंच पप्पू डाबी के फॉर्म हॉउस के गोदाम में अवैध रूप से चलाई जा रही पटाखा फैक्ट्री पर छापा मारा था।

यहां से पुलिस ने 12 बोरियों में अवैध रूप से रखा हुआ 360 किलो बारूद और उसके साथ सुतली बम बनाने की 21 बंडल सुतली, 10 किलो एल्युमिनियम पावडर और 4 किलो सल्फर के साथ ही बड़ी मात्रा में तैयार सुतली बम बरामद कर जब्ती में लिया था। जब गोदाम मालिक सरपंच पप्पू डाबी द्वारा बताया गया कि उनने फॉर्म हॉउस का गोदाम समाजवादनगर इंदौर निवासी रमेशसिंह पिता मादूसिंह को किराए पर दे रखा है। रमेशसिंह के खिलाफ विस्फोटक अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया था। (llegal firecracker factory)

किरायेदार इंदौर में बेचता है फल और सब्जी

पप्पू डाबी ने जिस रमेशसिंह को अवैध पटाखा फैक्ट्री का चलाने वाला और किराएदार बताया था, उसे जब पुलिस ने पकड़ा तो दिलचस्प बात सामने आई कि रमेश तो इंदौर में फल-सब्जी का ठेला लगाने वाला है। उसे तो पप्पू डाबी ‌द्वारा करवाए गए एग्रीमेंट किरायेदार के रूप में मोहरा बनाया गया था। पटाखा फैक्ट्री लगाने वाला तो अमन सारडा निवासी तिरुपति नगर, एरोड्रम रोड इंदौर है।

अमन ने अपने साथ साजन मांझे निवासी इंदौर को मिलकर यह अवैध पटाखा फैक्ट्री शुरु की थी। रमेश को इन्होंने ही किरायेदार के रूप में मोहरा बनाया था। पुलिस ने अब मुख्य आरोपी अमन सारडा को बनाया है। आरोपी के अनुसार, पटाखा फैक्ट्री खोले जाने की जानकारी सरपंच पप्पू डाबी को थी इसलिए डाबी को तो आरोपी बनाया ही गया है। साथ ही पुलिस ने पालदा इंदौर के मनोज कोठारी को भी जिससे कि सुतली बम बनाने का बारूद और सामग्री यह लोग खरीदते थे, आरोपी बनाया गया है।