
इंदौर के सांघी मोटर्स के वर्कशॉप में सोमवार देर रात को भीषण आग लग गई। आग इतनी भयानक थी कि मंगलवार को सुबह तक आग बुझाने का काम जारी था। दमकल की चार गाड़ियां मंगलवार को सुबह से ही मौके पर है। कई टैंकर पानी डालकर आग पर काबू पाने की कोशिश की गई। बताया जा रहा है कि सर्विसिंग के लिए आई गई 11 कारें जल गईं।
इंदौर के पलासिया पर सांघी मोटर्स का वर्कशॉप है, यहां बड़ी संख्या में कारें रखी होती हैं। सोमवार को अचानक वर्कशाप के एक हिस्से में आग लग गई। इसके बाद एक के बाद एक सर्विसिंग पर आई एक दर्जन से ज्यादा कारों को नुकसान पहुंचा है। सोमवार को लगी आग को काबू पाने के लिए मंगलवार सुबह तक दमकल लगी हुई थीं।
फायर ब्रिगेड के एसआई सुशील दुबे ने बताया कि सोमवार देर रात को यह आग लगी। रात 1 बजे के आसपास कंट्रोल रूम को खबर मिली कि सांघी मोटर्स के वर्कशाप में से धुआं निकल रहा है। कई कारें और कबाड़ा का समान भी रखा हुआ था, जिसमें आग की लपटें फैल रही हैं।
फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची, जब तक वर्कशाप में आइल और पेट्रोल होने के चलते आग और भड़क गई। रात को ही फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां भेजी गई। लेकिन, आग और बढ़ गई थी। इसके बाद आसपास से भी और फायर ब्रिगेड बुलाई गई। मंगलवार सुबह भी वर्कशॉप में से धुआं निकल रहा है, इसलिए फायर ब्रिगेड की टीम अभी भी तैनात हैं।
Updated on:
11 Jun 2024 10:38 am
Published on:
11 Jun 2024 08:41 am
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
