24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO : मजदूरों की झोपड़ी में लगी आग, तीन गैस सिलेंडरों में हुआ जोरदार ब्लास्ट

राऊ स्थित नेहरू नगर में शुक्रवार सुबह झोपड़े में आग लगने के बाद तीन ब्लास्ट होने से हडक़ंप मच गया।

less than 1 minute read
Google source verification

इंदौर

image

Hussain Ali

Jul 26, 2019

indore

VIDEO : मजदूरों की झोपड़ी में लगी आग, तीन गैस सिलेंडरों में हुआ जोरदार ब्लास्ट

इंदौर. राऊ स्थित नेहरू नगर में शुक्रवार सुबह झोपड़े में आग लगने के बाद तीन ब्लास्ट होने से हडक़ंप मच गया। आग लगने से घर का पूरा सामान राख हो गया। आग लगने के कारण ही तीन सिलेंडर धमाके के साथ उड़ गए। वो तो अच्छा हुआ कि उस समय झोपड़ी में कोई नहीं थी, वरना बड़ी जनहानि हो सकती थी। पुलिस मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की जांच कर रही है।

प्राप्त जानकारी अनुसार हादसा हादसा मोहम्मद हुसैन के खेत में हुआ है। उन्होंने अपने खेत पर काम करने वाले मजदूरों के लिए टीन शेड लगाकर झोपड़े बनवा रखे थे। इन्हीं में काम करने वाले मजदूर अपने परिवार के साथ रहते हैं। शुक्रवार सुबह सभी मजदूर खेत पर काम करने निकल गए।

कुछ देर बात अचानक धमाका सुनकर दौड़-दौड़े आए तो झोपड़ी आग में खाक हो चुकी थी। उन्होंने तुरंत पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन नाकाम रहे। सूचना के बाद खेत मालिक ने फायर ब्रिगेड को खबर दी। पुलिस मौके पर पहुंची। फायर टीम जब तक आग पर काबू पाती गृहस्थी का सारा सामान आग की भेंट चढ़ चुका था।