18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO : चलते-चलते कार में धधकी आग, जान बचाकर निकला युवक

शास्त्री ब्रिज की घटना, फायर बाइक ने तुरंत मौके पर पहुंचकर बुझाई आग

less than 1 minute read
Google source verification

इंदौर

image

Reena Sharma

Jun 05, 2019

INDORE

VIDEO : चलते-चलते कार में धधकी आग, जान बचाकर निकला युवक

इंदौर. शास्त्री ब्रिज पर उस समय अफातफरी मच गई जब एक कार में से अचानक धुआं निकलने लगा। कार चला रहे युवक ने तुरंत गाड़ी से निकल कर ख़ुद की जान को बचाई और मौके पर पुहंची फायर बाइक ने आग पर काबू किया। बुधवार दोपहर शास्त्री ब्रिज से जा रही कार के बोनट से धुआं निकलता देख युवक ने गाड़ी को साइड में लगाया। धुआं जब काफ़ी बढ़ गया तो तुरंत कार चला रहा पीयूष भावसार बाहर आ गया।

घटना के चलते ब्रिज पर जाम लग गया। काफी देर तक अन्य वाहन भी रुके रहें। लोगों ने फायर ब्रिग्रेड को जानकरी दी तो रीगल तिराहे पर मौजूद फ़ायर बाइक को भेजा गया। कुछ ही मिनट में धुआं निकलना बंद हो गया। बताया जा रहा हैं कि वायरो में शॉर्ट सर्किट होने से धुआं निकल रहा था।

MUST READ : बेरहमी से पीट रहा था पति, घबराहट में बीवी को आ गया हार्ट अटैक, मौत

समय रहते उसे बुझा दिया गया जिससे आग नहीं लगी। बाद में कार को वहा से हटाया गया। इसके बाद ट्रैफिक जैसे-तैसे सामान्य हो पाया। पीयूष के मुताबिक वह एरोड्रम तरफ काम से जा रहा था। अचानक कैसे धुआं निकलने लगा उसे समझ नहीं आया।