
indore news : पहले मास्टर प्लान में बदलाव... फिर बनेगा ओवर ब्रिज
इंदौर। यातायात सुगम बनाने के लिए शहर में ब्रिजों की श्रृंखला तैयार की जा रही है, जिसमें महू नाका चौराहा भी प्रस्तावित है। आइडीए यहां पर सिक्स लेन ब्रिज बनाना चाहता है, जिसके लिए मास्टर प्लान में संशोधन करना पड़ेगा। इसको लेकर प्रकिया पूरी भी हो गई है। अब जब मास्टर प्लान बनेगा, तब तक इंतजार करना होगा। हालांकि मुख्यमंत्री ने वादा किया है कि चिंता कर मास्टर प्लान में बदलाव कराऊंगा।
शहर के सबसे व्यस्ततम सर्कल में से एक महू नाका भी है, जिस पर ओवर ब्रिज बनाया जाना आवश्यक है। इंदौर विकास प्राधिकरण ने यहां पर ब्रिज बनाने को लेकर मंजूरी भी दे दी है। फोर लेन ब्रिज बनाना हो तो आज टेंडर हो जाए, लेकिन अध्यक्ष जयपाल सिंह चावड़ा ने भविष्य को देखते हुए सिक्स लेन ब्रिज बनाने की योजना बना रखी है। उसके आड़े मास्टर प्लान आ रहा है, जिसमें ये मार्ग 30 मीटर का ही है।
चावड़ा की पहल पर प्राधिकरण ने मार्ग को 45 मीटर करने का प्रस्ताव बनाकर भेज दिया था, जहां से फाइल आगे बढ़कर टीएंडसीपी में पहुंच गई। टीएंडसीपी ने भी मंजूरी देते हुए नगरीय प्रशासन व विकास विभाग को फाइल भेज दी है, जहां अब मास्टर प्लान में संशोधन होना शेष है। इसका मुद्दा कल फूटी कोठी चौराहा पर बनने वाले ओवर ब्रिज में भी उठा।
विधायक मालिनी गौड़ ने मुख्यमंत्री से मांग कर डाली। कहना था कि महू नाका रोड 30 मीटर है, जिसे मास्टर प्लान में 45 मीटर का किया जाए ताकि चौड़ा ब्रिज बनाया जाए। मजेदार बात ये है कि इस विषय पर चावड़ा पहले ही मुख्यमंत्री से बात कर चुके थे। जिसकी वजह से उन्हें पूरे विषय की जानकारी थी। मंच पर आते ही मुख्यमंत्री ने मास्टर प्लान में बदलाव करने की भी घोषणा कर दी। अब ये तय हो गया कि मास्टर प्लान घोषित नहीं होगा और उसमें बदलाव नहीं होगा तब तक महू नाका चौराहे पर ओवर ब्रिज नहीं बनाया जाएगा।
रिजल्ट देखकर चौंके शिवराज
कल प्राधिकरण अध्यक्ष चावड़ा ने छह माह में हुए कामों की जानकारी दी। उसमें उन्होंने बताया कि सप्ताह में दो दिन शिविर लगाकर 13 हजार प्रकरणों का निराकरण कर दिया गया है, जो सीधे आम जनता से जुड़े हुए थे। इसमें लीज नवीनीकरण, प्लॉट पुनर्जीवित, फ्री होल्ड से लेकर तमाम प्रकार के आवेदनों का निराकरण किया गया।
उसके अलावा प्राधिकरण के किए जा रहे विकास की भी जानकारी दी जिसमें टीपीएस के विकास भी शामिल था। चावड़ा ने तो मंच से भी बोला कि आपकी घोषणा के 11 ब्रिज बनाए जाएंगे। ये देखकर मुख्यमंत्री अचंभित थे। अपने भाषण में बोले कि प्राधिकरण सुशासन का प्रतीक है। सांसद शंकर लालवानी ने यहां तक कहा कि 50 साल में जो नहीं हुआ वह चावड़ा ने कर दिया।
विकास यात्रा ने तोड़े रेकॉर्ड
सरकार के कामों को लेकर सभी विधानसभाओं में विकास यात्रा निकल रही है। बेटमा की विकास यात्रा में कल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पहुंचे। जहां मनोज पटेल ने अपनी ताकत दिखाई तो भीड़ ने सारे रेकॉर्ड तोड़ दिए। इससे गदगद चौहान ने बेटमा को तहसील बनाने और यहां शासकीय कॉलेज खोलने की घोषणा की। कल बेटमा की यात्रा में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान भी शामिल हुए। यहां इकट्ठा होने वालों का आंकड़ा 10 हजार बताया जा रहा है।
मंच से जब दूर-दूर तक कुर्सिया भरी हुई दिखाई दे रही थी तो मुख्यमंत्री चौहान भी पटेल की तारीफ करने में पीछे नहीं हटे। उन्होंने साफ कर दिया कि जब भी मनोज आते हैं, अपने क्षेत्र के लिए कुछ ना कुछ मांगते हैैं और उनके भाव को देखकर मैं भी मना नहीं कर पाता हूं। आज उन्होंने बेटमा को टप्पा बनाने का बोला है, मैं तहसील घोषित करता हूं। कॉलेज को लेकर वे कई दिनों से पीछे पड़े हैं, जिसको बनाए जाने की मैं आज घोषणा करता हूं। जैसे ही चौहान ने घोषणा की वैसे ही जमकर तालियां बजना शुरू हो गईं।
Published on:
14 Feb 2023 11:22 am
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
