25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिना पढ़े-लिखे लोगों को भी नौकरी ! सैलरी सुनकर उड़ जाएंगे होश

रोजगार मेले में पहली बार अशिक्षित बेरोजगारों को नौकरी मिली है।

2 min read
Google source verification
Indore Job Fair

पहली बार बिना पढ़े-लिखों को नौकरी, जाने कितनी मिलेगी सैलरी

Indore Job Fair : बेरोजगार लोगों के लिए आए दिन प्रदेश के अलग-अलग शहरों में रोजगार मेले का आयोजन किया जाता है। लेकिन, इन रोजगार मेलों में अबतक अबतक सिर्फ पढ़े-लिखे युवाओं को ही रोजगार मिलता आ रहा है। लेकिन, मध्य प्रदेश के इंदौर में आयोजित रोजगार मेले के जरिए पहली बार सैकड़ों अनपढ़ बेरोजगारों को नौकरियां मिली हैं।

बता दें कि, देशभर की छोटी-बड़ी कंपनियों को पढ़े लिखे इम्प्लॉइज के साथ साथ अनस्किल्ड और कम पढ़े लिखे लोगों की जरूरत होती है। ऐसे में उन्हीं लोगों को रोजगार देने के लिए इंदौर में 31 जुलाई को रोजगार मेला आयोजित किया गया। मेले के माध्यम से लगभग 343 अशिक्षित बेरोजगारों को नौकरी मिली, जिन्हें आज यानी 1 अगस्त से काम पर भी लगा लिया गया है। इनमें सबसे ज्यादा महिलाओं और पुरुषों को बैटरी बनाने वाली दो कंपनियों ने रोजगार के लिए चयनित किया है।

यह भी पढ़ें- MP Recruitment : युवाओं के लिए खुशखबरी, एक साल में 1 लाख सरकारी पदों पर होगी भर्ती


इन पदों पर मिली नौकरी

दरअसल, शहर में आयोजित रोजगार मेले में करीब 12 कंपनियां बेरोजगार युवाओं को नौकरी देने के लिए आई थीं। यहां कंपनी के प्रतिनिधियों ने 500 से ज्यादा युवाओं का इंटरव्यू लिया, जिसमें से 343 चयनित होकर आज से नौकरी ज्वाइन भी कर चुके हैं। इनमें से कई युवाओं को सेल्स एग्जीक्यूटिव, पैकेजिंग, मार्केटिंग, सुरक्षा गार्ड, लीडर, टेलीकॉलर, रिसेप्शनिस्ट, बीमा, सलाहकार, ट्रेनी, हेल्पर आदि के पदों पर भर्ती किया गया है। इन्हीं में से कुछ अशिक्षित युवाओं सुबह स्टाफ विल के जरिए प्लांट पर भेज भी दिया गया है, जहां उनकी ट्रेनिंग शुरू कर दी गई है।

यह भी पढ़ें- IMD Forecast : खतरनाक होंगे अगले 18 घंटे, भारी बारिश की चेतावनी


इतना होगा वेतन

खास बात ये है कि, ट्रेनिंग की शुरुआत में ही अशिक्षित युवाओं को 11 हजार रूपए प्रतिमाह के हिसाब से वेतन मिलने लगेगा। रोजगार मेले के बाद युवाओं में काफी ज्यादा उत्साह देखने को मिला है, जिन्हें भी नौकरी मिली है। वो बेहद खुश नजर आए। बता दें इंदौर में हर महीने रोजगार मेला आयोजित किया जाता है। लेकिन, ये पहला मौका था जब मेले में अशिक्षित युवाओं को नौकरी के लिए बुलाया गया।