24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्कूटर की डिक्की से पांच लाख उड़ाए

- जूनी इंदौर थाना क्षेत्र में हुई वारदात

2 min read
Google source verification

इंदौर

image

Manish Yadav

Feb 09, 2023

chori news

chori news

इंदौर। जूनी इंदौर थाना क्षेत्र में एक व्यापारी के पांच लाख चोरी हो गए। वह मंदिर में दर्शन करने के लिए रुके थे, इसी दौरान अज्ञात आरोपी बैग लेकर भाग गया। यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है।

राकेश खत्री पिता अशोक खत्री निवासी स्कीम 103 की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है। उन्होंने पुलिस को बताया कि उनकी रानीपुरा में आर्टीफिशियल ज्वेलरी की दुकान है। अपनी दुकान बंद कर कलेक्शन के 5 लाख 21 हजार रुपए एक हैंड बैग में रखे थे। यह बैग उन्होंने अपने स्कूटर की डिक्की में रख दिया था वह वीर सावरकर नगर में स्थित आश्रम में गए थे। वहां पर कुछ देर रुकने के बाद वापस आए व अपने घर आ गए। घर जाकर देखा गाड़ी की डिक्की में बैग नहीं था। वह वापस आश्रम गए और वहां पर लगे हुए सीसीटीवी कैमरे के फुटेज देखा तो एक आरोपी गाड़ी से बैग निकालता दिख रहा है। पुलिस अब फुटेज के आधार पर कार्रवाई कर रही है।
युवती का मोबाइल लूटा
भंवरकुआं थाना क्षेत्र में एक युवती का मोबाइल लूटकर भाग गए। हर्षिता चौकसे निवासी विष्णुपुरी ने पुलिस को बताया कि वह घर से नालंदा लाइब्रेरी जा रही थी। घर से कुछ दूरी पर मोबाइल फोन से बात कर रही थी। इसी दौरान स्कूटर सवार दो आरोपी वहां पर आए और उसका मोबाइल फोन लेकर भाग गए। वहीं प्रीति पांचाल पति लखन पांचाल रूपनगर ने शिकायत की है कि आरोपी मोबाइल लेकर भाग गए।
जेबकट धराया
तीन इमली बस स्टैंड पर एक यात्री की जेब काटकर भाग रहे आरोपी को पकड़ा गया है। पवन वास्कले बड़वानी की शिकायत पर आशीष पांचाल बिजलपुर मुंडी के खिलाफ केस दर्ज किया है। उन्होंने बताया कि वह अपने भाई दीपक के साथ घर पर जा रहा था। तीन इमली बस स्टैंड जैसे ही बस में बैठा तो किसी ने जेब से मेरा पर्स निकाल लिया। पर्स में करीब 4500 रुपए व कागजात रखे थे। आरोपी पर्स लेकर भागने लगा। इसी दौरान आसपास के लोगों ने उसे पकड़ लिया।