25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Indore News : रोड में बाधित 153 परिवारों को हटाने से पहले दिए फ्लैट

बुड़ानिया में गिरनार परिसर के लिए निकाली लॉटरी, सडक़ निर्माण के लिए नगर निगम को आइडीए देगा 22 करोड़ रुपए

2 min read
Google source verification
Indore News : रोड में बाधित 153 परिवारों को हटाने से पहले दिए फ्लैट

Indore News : रोड में बाधित 153 परिवारों को हटाने से पहले दिए फ्लैट

इंदौर. आरडब्ल्यू-1 (रिंग रोड वेस्ट) यानी बाणगंगा रेलवे क्रॉसिंग से आईएसबीटी तक रोड चौड़ीकरण होना है। इसमें बाधित 153 परिवारों को हटाने से पहले प्रधानमंत्री आवास योजना में फ्लैट का आवंटन लॉटरी के जरिए किया गया। बुड़ानिया में गिरनार परिसर में हितग्राहियों को फ्लैट दिए गए हैं। इधर, सडक़ निर्माण के लिए निगम को आइडीए 22 करोड़ रुपए देगा।

नगर निगम की योजना शाखा आरडब्ल्यू-1 (रिंग रोड वेस्ट) यानी बाणगंगा रेलवे क्रॉसिंग से आईएसबीटी तक सड$क बनाएगी जो कि 1.75 किलो मीटर है। रोड की नपती करने के साथ बाधक निर्माण पर निशान पिछले दिनों ही लगा दिए गए थे। इसके बाद रोड की ड्राइंग तैयार की गई। इसमें दर्शाया गया कि रोड की दोनों तरफ कितने बाधक निर्माण आ रहे हैं। अगर रोड 24 मीटर यानी 80 फीट चौड़ी बनेगी तो कितना निर्माण टूटेगा और अगर 30 मीटर यानी 100 फीट चौड़ी बनती है तो कितनी तोड़फोड़ होगी। यह भी नक्शे में दर्शा दिया गया।

रोड के नक्शे को निगमायुक्त प्रतिभा पाल को भेजा गया और उन्होंने फिर इसे आइडीए अध्यक्ष जयपाल सिंह चावड़ा को दिखाया। जिन्होंने बाणगंगा रेलवे क्रॉसिंग से आईएसबीटी तक रोड को 30 मीटर यानी 100 फीट चौड़ा बनाने का फैसला लिया। चौड़ाई तय होते ही निगम योजना शाखा के अफसरों ने रोड बनाने के टेंडर जारी कर दिए। इसमें रोड निर्माण की अनुमानित लागत 22 करोड़ 11 लाख रुपए रखी गई। रोड निर्माण करने के लिए यह राशि निगम को आइडीए देगा। रोड को लेकर बुलाए गए टेंडर आने के बाद मंजूर हो गए। साथ ही रोड निर्माण शुरू हो गया है।

कल सिटी बस ऑफिस में आरडब्ल्यू-1 रोड में बाधित बस्ती के परिवारों को लॉटरी के जरिए प्रधानमंत्री आवास योजना में फ्लैट का आवंटन किया गया। प्रधानमंत्री आवास के अधीक्षण यंत्री महेश शर्मा और सामाजिक विकास विशेषज्ञ संतोषी गुप्ता ने लॉटरी निकाली। इसमें बाणगंगा रेल्वे क्रॉसिंग से लगी झुग्गी-बस्ती के व्यवस्थापन को लेकर 153 बाधक परिवारों को बड़ा बांगड़दा के पास बुडानिया के गिरनार परिसर में फ्लैट का आवंटन किया गया।

जिन परिवारों को फ्लैट मिला है, उनसे फ्लैट के 2 लाख रुपए लिए जाएंगे। इसमें बुकिंग राशि 20 हजार रुपए भी शामिल रहेगी। यह राशि जमा कराने के बाद ही फ्लैट की चाबी दी जाएगी। शेष राशि बैंक से ऋण दिलवाकर हितग्राहियों से ली जाएगी, जो कि बा में हर माह किस्त के रूप में ऋण का भुगतान करेंगे। लोगों को ऋण दिलवाने में निगम पूरा सहयोग करेगी।