31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Indore Flights Connectivity : इंदौर से दो बड़े शहरों के लिए सीधी हवाई कनेक्टिविटी, इसी महीने शुरु होगी उड़ान

Indore Flights Connectivity : इंदौर के देवी अहिल्या बाई होलकर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से लगातार उड़ानों की संख्या बढ़ाई जा रही है। इंदौर से दूसरे शहरों में सीधी हवाई कनेक्टिविटी जोड़ी जा रही है जिसका यात्रियों को भी काफी ज्यादा फायदा हो रहा है।

2 min read
Google source verification
flight.jpg

,,

Indore Flights Connectivity : मिनी मुंबई के नाम से जाना जाने वाला मध्यप्रदेश का आर्थिक शहर इंदौर से जल्द ही दो बड़े शहरों की सीधी हवाई कनेक्टिविटी जोड़ी जा रही है। इंदौर से गुजरात के सूरत और राजकोट शहर के लिए जल्द ही सीधी फ्लाइट सेवा शुरु हो रही है जिसका सीधा फायदा यात्रियों को होने वाला है। बता दें कि इंदौर के देवी अहिल्या बाई होलकर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से लगातार उड़ानों की संख्या बढ़ाई जा रही है।

21 अगस्त से शुरु होगी सीधी फ्लाइट
गुजरात के सूरत और राजकोट शहर के साथ इंदौर 21 अगस्त से सीधी हवाई कनेक्टिवटी के जरिए जुड़ जाएगा। इंदौर शहर से सूरत और राजकोट के बीच शुरु होने वाली इंडिगो की नई फ्लाइट सेवा का सबसे ज्यादा फायदा इंदौर व उसके आसपास के व्यापारियों को होगा। 21 अगस्त से शुरू होने वाली इंडिगो की इस फ्लाइट की बुकिंग शुरु हो चुकी है। व्यापारियों का कहना है कि हीरे, हार्डवेयर व अन्य मैन्यूफैक्चरिंग उद्योग सबसे ज्यादा सूरत और राजकोट में हैं। इसलिए अक्सर व्यापारियों को इन दो शहरों में खरीददारी करने के लिए जाना पड़ता है। लेकिन सड़क मार्ग से इन शहरों तक पहुंचने में 10 से 15 घंटों का समय लगता था जबकि फ्लाइट से करीब 2 घंटे में वहां पहुंचा जा सकेगा। फ्लाइट सेवा शुरु होने से व्यापारियों को काफी समय बचेगा।

यह भी पढ़ें- Gadar 2 Movie Craze : एक बेटा ऐसा भी जिसने पूरे गांव को फ्री में दिखाई गदर-2, बुक किया पूरा थियेटर

फिलहाल इन शहरों के लिए सीधी उड़ान मौजूद
वहीं अगर इंदौर एयरपोर्ट से जिन शहरों की सीधी एयर कनेक्टिविटी है अगर उनकी बात की जाए तो फ़िलहाल इंदौर से दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद, लखनऊ, बेंगलुरु, जयपुर, हैदराबाद, रायपुर, पुणे, कोलकाता, चंड़ीगढ़, जबलपुर, नागपुर, गोवा, चेन्नई, उदयपुर, शिरडी नासिक, बेलागावी, प्रयागराज के लिए सीधी उड़ान मौजूद है। अब इनमें राजकोट और सूरत जुड़ जाएगा और आगे आने वाले दिनों में 30 अन्य शहरों से भी इंदौर के सीधे एयर कनेक्टिविटी के जरिए जुड़ने की बात कही जा रही है।

देखें वीडियो- लबालब हुआ तवा डैम, खुले गेट