20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गोवा-पुणे के लिए उड़ान भरेगी फ्लाइट, एयर इंडिया ने शुरु की बुकिंग

Flight News: मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर से गोवा-पुणे जाने वाले यात्रियों को बड़ी सुविधा मिलने जा रही है। एयर इंडिया एक्सप्रेस द्वारा फ्लाइट शुरु की जाएगी।

less than 1 minute read
Google source verification
mp news

Flight News: मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर से गोवा-पुणे जाने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। जहां मार्च महीने में नई उड़ाने शुरु होने वाली है। एयर इंडिया एक्सप्रेस गोवा के लिए उड़ान शुरू करेगी। अभी तक केवल इंडिगो फ्लाइट इंदौर से गोवा के बीच रोजाना चलती थी।


इंदौर से पुणे के 30 मार्च से शुरु होगी फ्लाइट


इंदौर से पुणे जाने वाले यात्रियों के लिए एयर इंडिया एक्सप्रेस द्वारा 30 मार्च से डायरेक्ट फ्लाइट शुरु की जाएगी। इसके लिए विमान कंपनी के द्वारा बुकिंग शुरु कर दी गई है। फ्लाइट दिल्ली से इंदौर आएगी। फिर उसके बाद पुणे जाएगी। वहीं वापसी में पुणे से इंदौर नहीं आएगी। ये फ्लाइट दिल्ली से दोपहर 1.30 बजे रवाना होगी और इंदौर में 3.20 पर पहुंचेगी।


इंदौर से पुणे के चलने वाली फ्लाइट का सुबह और रात का शेड्यूल बदल 30 मार्च से बदल जाएगा। इंडिगो कंपनी के द्वारा यह उड़ाने 50 मिनट पहले रहेगी। रात में अभी 11.50 पर उड़ान भरती है। 30 मार्च के बाद 10.05 पर रवाना होगी।

वहीं इंदौर से गोवा वाली फ्लाइट देवी अहिल्या बाई एयरपोर्ट से सुबह 10 बजे रवाना होगी और 11.35 पर गोवा पहुंचेगी। इसके बाद वहां से दोपहर 12.10 पर फ्लाइट चलकर 1.45 पर इंदौर पहुंचेगी। एयर इंडिया एक्सप्रेस की ओर नई फ्लाइट मंगाई गई है। जिसमें बिजनेस क्लास की सुविधा भी उपलब्ध होगी।