19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

 बामनिया कुंड : एडवेंचर का परफेक्ट डेस्टीनेशन

शहर के आस-पास की जगह  घूमना चाहते हैं तो बामनिया कुंड आपके लिए परफेक्ट डेस्टीनेशन है।

2 min read
Google source verification

image

Shruti Agrawal

Dec 27, 2015


इंदौर। इन सर्दियों में आप घूमना चाहते हैं। दूर जाने का वक्त आपके पास नहीं है इसलिए शहर के आस-पास की जगह घूमना चाहते हैं तो बामनिया कुंड आपके लिए परफेक्ट डेस्टीनेशन है। इंदौर से लगभग 40 किलोमीटर दूर महू तहसील के पास है बामनिया गांव। इसी गांव के करीब एक सुंदर झरना है जिसे बामनिया कुंड के नाम से जाना जाता है। यहां पहुंचने का रास्ता काफी बेहतर है जिसके कारण आप अपनी कार या मोटरसाइकिल से यहां आराम से पहुंच सकते हैं।


यदि आपको एडवेंचर का शौक है, ज्यादा दूर नहीं जा सकते हैं तो ट्रेकिंग, रैपलिंग, फ्लाइंग फॉक्स के लिए यह परफेक्ट डेस्टीनेशन है। खास बात यह है कि यहां आप अपना टेंट भी लगा सकते हैं। लेकिन द्वश्च.श्चड्डह्लह्म्द्बद्मड्ड.ष्शद्व आपको यह हिदायत देता है कि यदि आप रात रूकने का प्लॉन बना रहे हैं तो पूरे ग्रुप के साथ रुकें। साथ ही अपने पास इमरजेंसी नंबर भी रखें।

अभी कुछ दिन पहले ही यहां फ्लाइंग फॉक्स करके आए आउटडोर एडवेंचर के राकेश जैन बताते हैं कि हमारा 15 लोगों के ग्रुप ने यहां वॉटर फॉल पर करीब 400 फीट की ऊंचाई पर फ्लॉइंग फॉक्स किया । हम सभी के लिए बेहद रोमांचक था। सर्दियों में यह ट्रेकिंग के लिए शानदार जगह है। फ्लाइंग फॉक्स के समय ऊपर से झरने को निहारना अनूठा अनुभव था।

यहां देखें कुंड का वीडियो:-

ये भी पढ़ें

image