18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आंगनवाड़ी के खाने में कनखजूरा, महिला व बच्चे अस्पताल में

मध्याह्न भोजन में बने शिकार, चंदन नगर इलाके में कल हुई घटना, आंगनवाड़ी में परोसे गए खाने में जहरीला कीड़ा सेंट्रीपेड गिर गया था।

2 min read
Google source verification

इंदौर

image

Amit Mandloi

Oct 17, 2017

aanganwadi food indore

संजय जोशी. इंदौर
एक आंगनवाड़ी में परोसे गए मध्याह्न भोजन के दलिया में कनखजूरा गिरने से एक गर्भवती महिला व दो बच्चों की हालत बिगड़ गई, उन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती किया गया, उनकी हालत खतरे से बाहर बताई गई है।
चंदन नगर इलाके के गंगा नगर की आंगनवाड़ी में कल दोपहर उक्त घटना हुई। आंगनवाड़ी में परोसे गए खाने में जहरीला कीड़ा कनखजूरा (सेंट्रीपेड) गिर गया था। उक्त विषैला खाना खा लेने के कारण गर्भवती भारती पति सोनू, उसका पुत्र सागर (४) व एक अन्य बच्ची सुहानी पिता राजू (५) सभी निवासी गंगा नगर बीमार हो गए थे। वे तीनों आंगनवाड़ी में ही उल्टियां करने लगे, तब प्रोजेक्ट ऑफिसर सतीश गंगराड़े तीनों को तत्काल जिला अस्पताल ले गए। प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को एमवाय अस्पताल पहुंचाया गया। फिलहाल दोनों बच्चों को अस्पताल की दूसरी मंजिल व युवती को पांचवीं मंजिल स्थित आईसीयू में रखा गया है। प्रोजेक्ट अफसर गंगराड़े के अनुसार तीनों मरीजों की हालत खतरे के बाहर है।

चोरी का झूठा इल्जाम लगाने पर की थी आत्महत्या
सिक्योरिटी कंपनी के तीन कर्मचारियों के खिलाफ पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया
बेटमा पुलिस ने एक अधेड़ के आत्महत्या करने के मामले में तीन लोगों को आरोपी बनाया है। दरअसल १ अक्टूबर को जितेंद्र दुबे पिता जानकी वल्लभ (५०) निवासी आवास कॉलोनी बेटमा ने चोरी के झूठे इल्जाम से दुखी होकर फांसी लगा कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली थी।
पुलिस के अनुसार ने जांच करने पता चला कि मृतक जितेंद्र के आत्महत्या करने के पहले सिक्योरिटी कंपनी के सुपरवाइजर अरविंद पांडे, गार्ड महेश जाटव और भूषण धुले ने मिलकर जितेंद्र पर चोरी का इल्जाम लगाया और उसी के कमरे में उसकी जमकर पिटाई की थी। इसी को लेकर मृतक जितेंद्र मानसिक रूप से परेशान था और चोरी का झूठा इल्जाम लगाने को लेकर उसने १ अक्टूबर की सुबह ४ बजे अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। इस पूरे मामले में पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।