
इंदौर. आजकल के युवाओं में अच्छी बॉडी बनाने का काफी क्रेज है और वो इसके लिए घंटों जिम में एक्सरसाइज करते हुए पसीना भी बहाते हैं। कुछ युवा अच्छी बॉडी बनाने के लिए सप्लीमेंट और यहां तक की इंजेक्शन लेने से भी नहीं कतराते और यही गलती इंदौर के एक युवक को भारी पड़ गई। उसने हैवी बॉडी बनाने की लालसा में ऐसा इंजेक्शन ले लिया जिससे उसके प्राइवेट पार्ट को नुकसान पहुंच रहा है। युवक को जिम ट्रेनर ने इंजेक्शन लेने की सलाह दी थी जिसके कारण युवक प्राइवेट पार्ट में हो रही तकलीफ के लिए जिम ट्रेनर को ही जिम्मेदार ठहराते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।
बॉडी बनाने के चक्कर में, प्राइवेट पार्ट को खतरा !
इंदौर में अच्छी बॉडी के लिए शॉर्टकट लेकर मुसीबत मोल लेने वाले युवक का नाम आदर्श (बदला हुआ नाम) है जिसने पुलिस थाने में अपने जिम ट्रेनर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। फरियादी आदर्श ने पुलिस को बताया कि वो जिस जिम में एक्सरसाइज करने के लिए जाता है वहां के जिम ट्रेनर ने उसे अच्छी बॉडी बनाने के लिए एक्सरसाइज बताते के साथ ही कुछ सप्लीमेंट्स और एक इंजेक्शन के बारे में बताया। ट्रेनर ने उससे कहा कि सल्स और स्टेमिना बढ़ाने के लिए ये इंजेक्शन काफी जरूरी है। आदर्श जिम ट्रेनर की बातों में आ गया और उसने वो इंजेक्शन लगवा लिया। इंजेक्शन लगवाने के बाद आदर्श के प्राइवेट पार्ट में तकलीफ होने लगी। उसने पुलिस को बताया कि इंजेक्शन लगवाने के बाद प्राइवेट पार्ट में इंफेक्शन हो गया और खुजली व जलन शुरु हो गई।
जिम ट्रेनर के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत
आदर्श (बदला हुआ नाम) ने पुलिस को शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि जिम ट्रेनर व उसके भाई ने इंजेक्शन के बदले उससे हजारों रुपए लिए। उसका आरोप है कि जो इंजेक्शन लगया गया वो बैन है और उसी के लगाने के बाद उसके प्राइवेट पार्ट में इंफेक्शन हुआ है। पुलिस ने आदर्श की शिकायत पर जिम ट्रेनर व उसके भाई के खिलाफ मामला दर्ज कर मामला जांच में ले लिया है।
यह भी पढ़ें- होली पर बजाया DJ तो होगी जेल, जारी हुआ आदेश
Published on:
17 Mar 2022 02:33 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
