19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नई गाड़ी के लिए इस वीआइपी नंबर पर लगाएं बोली और कर लें अपने नाम

पहली बार ऐसा हो रहा है कि लगातार दूसरे सप्ताह इस तरह से वीआइपी नंबर लिए जा सकेंगे। पिछले सप्ताह 0001 नंबर 5 लाख 49 हजार रुपए में बिका था।

less than 1 minute read
Google source verification
vip_number.jpg

इंदौर। वाहनों के वीआइपी नंबरों के शौकीनों के लिए 17 अक्टूबर से एक बार फिर 0001 नंबर उपलब्ध रहेगा। पहली बार ऐसा हो रहा है कि लगातार दूसरे सप्ताह इस तरह से वीआइपी नंबर लिए जा सकेंगे। पिछले सप्ताह 0001 नंबर 5 लाख 49 हजार रुपए में बिका था। इस बार उम्मीद जताई जा रही है कि यह नंबर और ज्यादा कीमत पर बिक जाएगा।

परिवहन विभाग के अधिकारियों के अनुसार, वाहनों के नंबरों की नई सीरीज एमपी 09 जेडई के नंबर बोली के लिए उपलब्ध करवा दिए गए हैं। सोमवार से लोग इसमें बोली लगा सकेंगे। गुरुवार शाम को इसके परिणाम घोषित किए जाएंगे। वहीं, इस बार अधिकारी ज्यादा नंबर बिकने की उम्मीद जता रहे हैं। अधिकारियों के अनुसार, अगले सप्ताह धनतेरस है। इसलिए शहर में बड़ी संख्या में वाहन बिकेंगे। लोग पहले से नंबर लेकर रख लेंगे। फिर उस पर 60 दिन तक वाहन पंजीयन करवा सकेंगे। इसलिए उम्मीद की जा रही है कि इस बार 100 से अधिक नंबर बिकेंगे। पिछली नीलामी में 45 नंबर ही बिके थे। पिछली सीरीज के अधिकांश नंबर बिना बिके रखे हुए हैं।

वाहन पोर्टल पर हो रही नीलामी
गौरतलब है कि 22 अगस्त से नए वाहन पोर्टल के माध्यम से नंबरों की नीलामी शुरू की गई है और अब तक चार नई सीरीज भी शुरू की गई हैं। लेकिन पुरानी सीरीज के खाली पड़े 44 हजार से अधिक नंबरों पर कोई निर्णय नहीं हो पाया है। पहले इन नंबरों को बिना नीलामी के सात हजार रुपए में बेचने का प्रस्ताव लाया गया था, लेकिन इसे अभी शुरू नहीं किया गया है। इन नंबरों को बेच कर विभाग को अच्छा खासा राजस्व मिल जाएगा। प्रदेश में खाली पड़े नंबरो की संख्या चार लाख से अधिक है।