
,,,,
इंदौर. इंदौर से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। यहां एक 11वीं क्लास की छात्रा की स्कूल में अचानक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि छात्रा गणतंत्र दिवस पर होने वाले कार्यक्रम की एंकरिंग की तैयारी कर रही थी तभी उसे अचानक चक्कर आया और वो गश खाकर गिर गई। स्कूल का स्टाफ तुरंत छात्रा को लेकर पास के निजी अस्पताल पहुंचा लेकिन तब तक देर हो चुकी थी और डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अचानक छात्रा की मौत से हर कोई हैरान है।
गश खाकर गिरी और हो गई मौत
गश खाकर गिरी छात्रा की मौत होने का ये हैरान कर देने वाला मामला शहर के सुदामा नगर स्थित शिवाजी स्कूल का है जहां 11वीं क्लास में पढ़ने वाली छात्रा वृंदा त्रिपाठी की बुधवार दोपहर को करीब एक बजे अचानक मौत हो गई। फिजिकल एजुकेशन पाठ्यक्रम में पढ़ने वाली वृंदा त्रिपाठी गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम की एंकरिंग करने वाली थी और वो उसी की तैयारी कर रही थी। तभी एक बजे छुट्टी होने के बाद वो अपने साथियों के साथ क्लास के बाहर निकल रही थी तभी उसे चक्कर आया और वो गश खाकर गिर गई। छात्रा वृंदा के गश खाकर गिरने के बाद तुरंत साथी व स्कूल का स्टाफ उसे 10 मिनट के अंदर पास के अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
कार्डिक अरेस्ट से मौत की आशंका
छात्रा वृंदा के परिजन ने बताया कि उसे कोई बीमारी नहीं थी वो उज्जैन की रहने वाली थी और उसके माता-पिता उज्जैन में ही रहते हैं वो इंदौर में अपने मामा-मामी के साथ रहती थी। वृंदा की मौत किस कारण से हुई है फिलहाल इसका पता नहीं चल पाया है लेकिन हार्ट अटैक या कार्डिक अरेस्ट से मौत होने की आशंका जताई जा रही है। छात्रा वृंदा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत का सही कारण पता चल सकता है।
देखें वीडियो- पतंग लूटने के चक्कर में दलदल में फंसा बच्चा
Published on:
26 Jan 2023 03:21 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
