इंदौर. इंदौर के सबसे प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर में मंगलवार को दूसरे दिन भी दानपेटियां खोली गईं। दूसरे दिन भी लाखों रुपए की विदेशी मुद्रा के साथ ही दो हजार के नोट भी बड़ी संख्या में निकले। हर बार की तरह भक्तों ने चिट्ठियों के माध्यम से भी बप्पा से गुहार लगाई है। यह गिनती अगले सप्ताह तक चलने की संभावना है। पिछली बार दिसंबर में दानपेटियां खुली थी। सोमवार को दानपेटियों में करीब डेढ़ लाख रुपए की अनुमानित विदेशी मुद्राएं निकली हैं। मंदिर के मुख्य पुजारी पं. अशोक भट्ट ने बताया, शहर मेें हुए प्रवासी भारतीय सम्मेलन, जी-20 और ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में..