20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

योग सिखते…विदेशी मेम को भाया देशी बॉय

तीन साल पहले योग प्रशिक्षण लेने यूके से आई थी युवती, अपर कलेक्टर की अदालत में की शादी

2 min read
Google source verification
Foreign girl married with indori boy

इंदौर। तीन साल पहले योग प्रशिक्षण लेने इंदौर आई यूके की युवती को यहां एक युवक की सादगी पसंद आ गई। धीरे-धीरे दोनों में नजदीकता बढ़ी और उन्होंने जीवनभर साथ रहने का फैसला कर लिया। दोनों के परिवार ने भी हरी झंडी दे दी। कल अपर कलेक्टर की अदालत में इनका विवाह हुआ।
कल अपर कलेक्टर अजय देव शर्मा की अदालत में ए ४३ बृजनयनी कॉलोनी निवासी धर्मेद्रसिंह धाकड़ और यूके की कैथरीन रुस्तम ने शादी कर ली। धर्मेंद्र इमली बाजार स्थित दीप योग प्रशिक्षण संस्थान में योग शिक्षक है। तीन साल पहले कैथरीन यहां पर योग का प्रशिक्षण लेने आई थीं। इस दौरान दोनों की मुलाकात हुई।

योग के साथ में कैथरीन की रुचि वैदिक धर्म में भी बढ़ती गई, जिसको समझने में धर्मेंद्र ने खासी मदद की। उसने वैद, उपनिषेध सहित कई हिंदू ग्रंथ पढ़े, जिससे वह प्रभावित हुई। धीरे-धीरे कैथरीन भी योग में पारंगत हो गई और योग प्रशिक्षक बन गईं।

दोनों ही संस्था की ओर से विदेशों में भी योग सिखाने साथ में गए। धीरे-धीरे दोनों नजदीक आ गए और शादी करने का फैसला कर लिया। इसकी खबर कैथरीन ने अपने पिता केविन और परिवार को दी। इधर, धर्मेंद्र ने भी अपने परिवार को बताया। आखिर में दोनों परिवार रिश्ते के लिए राजी हो गए। धर्मेंद्र से कैथरीन ६ साल बड़ी है। विवाह में शामिल होने के लिए दुल्हन के पिता भी यूके से आए थे।

वैदिक रीति-रिवाज से भी होगी शादी
धर्मेंद्र व कैथरीन ने विशेष विवाह में रजिस्ट्रेशन तो करा लिया है, लेकिन वैदिक रीति-रिवाज से भी शादी करेंगे। इस समारोह में दोनों के परिवार वाले शामिल होंगे। कैथरीन के पिता यहीं हैं, उसके भाई और बहन भी इंदौर आने वाले हैं।

हर साल विदेशियों से होती है दर्जनों शादी
इंदौर के युवा बड़ी संख्या में विदेशों में नौकरी व व्यवसाय कर रहे है। ऐसे में वे अपनी पसंद से शादी कर लेते है। अपने यहां सरकार ने शादी का रजिस्ट्रेशन कराना आवश्यक कर दिया है। इसके साथ में शादी का रजिस्ट्रेशन वीजा के लिए भी जरूरी होता है। देखने में आया है कि विदेशी युवतियों से शादी के रजिस्ट्रेशन ज्यादा होते है। वहीं, इंदौर में रहने वाले सिंधी समाज के युवकों की पाकिस्तानी लड़कियों से भी काफी शादियां होती है।