20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कैंसर ऐसी बीमारी है जो ऊंच-नीच या अमीरी-गरीबी नहीं देखती

इंदौर कैंसर फाउंडेशन के लिए बुधवार को इंदौर पहुंची पूर्व सांसद प्रिया दत्त ने पत्रिका से खास बातचीत में कहा

2 min read
Google source verification

image

Online Indore

Aug 20, 2015

priya photo

priya photo

इंदौर। इंडिया डाइवर्स कंट्री है। यहां हर सिटिजन अगर सोसायटी के लिए थोड़ा भी कंट्रिब्यूट करे, तो ह्यूज डिफरेंस आएगा। इसका इफेक्ट इंडिया की ग्रोथ पर रहेगा। कुछ सालों में इंडिया की स्पेंडिंग पॉवर बढ़ी है। इसलिए सोसायटी की हेल्प के लिए हर सिटिजन कंट्रिब्यूट कर सकता है। यंगस्टर्स का इसमें इन्वॉल्वमेंट बहुत जरूरी है। इसके लिए हम सभी के अंदर सेंस ऑफ गिविंग के डवलपमेंट की जरूरत है। यह कहना है पत्रिका से खास बातचीत के दौरान पूर्व सांसद प्रिया दत्त का। वे बुधवार शाम इंदौर पहुंची। 20 अगस्त को वे फै्रंड्स ऑफ इंदौर कैंसर फाउंडेशन ग्रुप का इनॉग्रेशन करेंगी। प्रिया दत्त कैंसर अवैयरनेस के लिए काम कर रही हैं।

फोकस सिर्फ कैंसर पर

प्रिया ने बताया, पिता (सुनील दत्त) ने 1981 में नर्गिस दत्त मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट की स्थापना की थी। इससे जुड़े हुए 30 साल से ज्यादा हो गए हैं। हमारा पूरा फोकस कैंसर पर रहा है क्योंकि घर में ही दो लोग इस गंभीर बीमारी से पीडि़त थे। इसके बाद इंदौर कैंसर फाउंडेशन शुरू किया। उद्देश्य है कैंसर से लोगों को बचाना। कैंसर ऐसी बीमारी है जो ऊंच-नीच या अमीरी-गरीबी नहीं देखती। यह किसी को भी हो सकती है।

आज भी है झिझक

पिता ने चैरिटी के लिए इंडिया से कभी भी फंड रेज नहीं किया है। अमेरिका से फंड रेज करते थे। वहां से मिलने वाले फंड से वहीं के इक्विपमेंट खरीदकर इंडिया में लाते थे। आज भी ऐसा ही करते हैं। झिझक थी कि इंडिया में फंड रेज कैसे होगा। यह झिझक आज भी मन में रहती है। यह अफसोस की बात है कि यह झिझक अभी तक दूर नहीं हो पाई है।

बहुत करीब से देखा

प्रिया ने कहा, मां की मृत्यु कैंसर के कारण हुई थी। उस समय छोटी थी, कैंसर के बारे में ज्यादा जानती नहीं थी और न ही इतनी समझ थी। इसके बाद जब ननद ऋचा को कैंसर हुआ तो पता चला कि कैंसर गंभीर बीमारी है। ऋचा स्ट्रॉन्ग थी और करीब पांच साल तक वह इससे लड़ी, लेकिन 30 साल की उम्र में वह नहीं रही।

फ्रैंड्स ऑफ इंदौर कैंसर फाउंडेशन ग्रुप का इनॉग्रेशन आज

इंदौर कैंसर फाउंडेशन की ओर से डेली कॉलेज और एमरल्ड हाईट्स इंटरनेशनल स्कूल में फ्रैंड्स ग्रुप बनाए गए हैं। 20
अगस्त को डेली कॉलेज में सुबह 9 बजे और एमरल्ड स्कू ल में सुबह 11 बजे प्रोग्राम होगा। यहां प्रिया दत्त दोनों ग्रुप्स को इनॉग्रेट करेंगी। इसके बाद एमरल्ड स्कू ल में वे मीडिया से रूबरू होंगी। फाउंडेशन के डॉ. दिग्पाल धारकर ने बताया, स्कू ल स्टूडेंट्स को कैं सर के प्रति अवैयर करने के उद्देश्य से ग्रुप्स की शुरुआत की जा रही है। एमरल्ड में प्रिया दत्त मीडिया से रूबरू भी होंगी। वे फिक्की फ्लो लेडिज ऑर्गनाइजेशन के प्रोग्राम में दोपहर 2.30 बजे होटल रेडिसन में शामिल होंगी। फिक्की फ्लो की फाउंडर चेयरपर्सन आरती सांघी ने बताया कि, यहां वे लाइफस्टाइल और कैं सर सब्जेक्ट पर लेक्चर देंगी।

यंगस्टर्स का कंट्रिब्यूशन जरूरी

प्रिया दत्त ने कहा, सोसायटी के लिए और सोशल वर्क में यंगस्टर्स का कंट्रिब्यूशन बहुत जरूरी है। यंगस्टर्स वॉलंटियर बनकर, फंड रेजिंग के माध्यम से, प्रोजेक्ट्स से सोसायटी के लिए कंट्रिब्यूट कर सकते हैं। सरकार ने कंपनीज के लिए सीएसआर एक्टिविटी मेंडेटरी की थी। सोसायटी के लिए कुछ बेहतर करने की यह अच्छी शुरूआत थी, जो अभी चल रही है।

हेल्थ एजुकेशन और स्किल डवलपमेंट

उन्होंने बताया, नर्गिस दत्त मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट का दायरा पिछले 10 सालों में और बढ़ा है। इसके तहत महाराष्ट्र में स्थित एक गांव और स्कूल को अडॉप्ट किया गया है। यहां हेल्थ, एजुकेशन और स्किल डवलपमेंट से ट्रांसफॉर्मेशन लाने की कोशिश कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें

image