शनिवार को जैन श्वेताम्बर मालवा महासंघ, नवरत्न परिवार एवं नवकार परिवार की मेजबानी में मालव भूषण आचार्य नवरत्न सागर सूरीश्वर के 73वें जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में विमानतल मार्ग स्थित महावीर बाग पर 9 लाख नवकार महामंत्र के सामूहिक जाप के अवसर पर आचार्य मुक्ति सागर सुरीश्वर महाराज ने उक्त विचार रखे। इस आयोजन में जैन समाज के संत, मालव मार्तण्ड मुक्तिसागर सूरीश्वर मसा एवं शहर में विराजित अन्य साधु-साध्वी भगवंतों की निश्रा में 4 हजार से अधिक समाजबंधु शामिल हुए।