20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Video: चार हजार लोगों ने किया 9 लाख नवकार मंत्र का जाप

आचार्य नवरत्न सागर सूरीश्वर के 73वें जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में विमानतल मार्ग स्थित महावीर बाग पर 9 लाख नवकार महामंत्र के सामूहिक जाप किया गया। 

less than 1 minute read
Google source verification

image

Kamal Singh

Mar 26, 2016

Navkar Mantra

Navkar Mantra

इंदौर।
संत परिवार के अनुसार प्राचीन महामंत्र सरल व प्रभावी है। इसे बच्चे-बच्चे भी बोल सकते है। यह तभी सुफलित होता है जब शुभ संकल्प, पवित्र, मनभाव के द्वारा किया जाए। इस मंत्र का प्रयोग सिर्फ निजी स्वार्थ नहीं बल्कि परमार्थ के लिए होना चाहिए। नवकार मंत्र जपने से सारे सुख मिलते है।


शनिवार को जैन श्वेताम्बर मालवा महासंघ, नवरत्न परिवार एवं नवकार परिवार की मेजबानी में मालव भूषण आचार्य नवरत्न सागर सूरीश्वर के 73वें जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में विमानतल मार्ग स्थित महावीर बाग पर 9 लाख नवकार महामंत्र के सामूहिक जाप के अवसर पर आचार्य मुक्ति सागर सुरीश्वर महाराज ने उक्त विचार रखे। इस आयोजन में जैन समाज के संत, मालव मार्तण्ड मुक्तिसागर सूरीश्वर मसा एवं शहर में विराजित अन्य साधु-साध्वी भगवंतों की निश्रा में 4 हजार से अधिक समाजबंधु शामिल हुए।
यहां देखें वीडियो:-

लगभग एक घंटे तक संगीत मय मंत्र के साथ सभी ने 6-6 माला की। सामूहिक जाप के पश्चात नवरत्न वंदन यात्रा भी प्रारंभ हुई। विशेष रथ गुजरात से तैयार होकर आया था। रथ को संतों ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। नवरत्न परिवार के ललित सी. जैन, मालवा महासंघ के अध्यक्ष दिलसुखराज कटारिया एवं प्रेम डूंगरवाल, नवकार परिवार के प्रवीण गुरुजी ने बताया कि जैन संतों-भगवंतों की निश्रा में नवकार महामंत्र के 9 लाख सामूहिक जाप के पश्चात नवरत्न वंदन यात्रा भी इंदौर से प्रारंभ होकर मालवा क्षेत्र के 400 से अधिक गांवों, कस्बों और शहरों के श्रीसंघों तक पहुंचेगी। यात्रा में दो रथों पर आचार्यश्री की प्रतिमा, संयम उपकरण, सूर्यमंत्र का मंगल कलश भी भक्तों के दर्शनार्थ रखा गया।


ये भी पढ़ें

image