25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जनपद पंचायत सीइओ और अकाउंटेंट ने किया 83 लाख का गबन

जनपद पंचायत सीइओ और अकाउंटेंट ने किया 83 लाख का गबन

less than 1 minute read
Google source verification

इंदौर

image

Hussain Ali

Jan 04, 2019

rupees

जनपद पंचायत सीइओ और अकाउंटेंट ने किया 83 लाख का गबन

इंदौर. जनपद पंचायत बाग (धार) में हुए करीब 83 लाख के गबन के मामले में लोकायुक्त ने तत्कालीन सीइओ व अकाउंटेंट (लेखाधिकारी) के खिलाफ केस दर्ज किया है। डीएसपी संतोषसिंह भदौरिया के मुताबिक, अगस्त 2017 में जनपद पंचायत में हुए आर्थिक घोटाले की जांच के आधार पर सीइओ पीएस सेंगर व लेखाधिकारी गजराजसिंह चौहान के खिलाफ 7 भ्रष्टाचार निवारण संशोधित अधिनियम 2018 की धारा 120 के तहत केस दर्ज किया है। भदौरिया के अनुसार, दोनों अफसरों ने पदस्थ रहने के दौरान बिना निर्माण कार्य हुए उसका पैसा जारी कर दिया।

फर्नीचर सप्लाय किए बगैर लगाया बिल

जांच में पता चला, ग्राम पंचायत महाकालपुरा व देवरा में निर्माण कार्य नहीं हुआ, मगर बिल पास हो गया। यहां फर्नीचर सप्लाय किए बिना उसका बिल भी निकाल लिया गया। ग्राम पंचायत सरदारपुर व अन्य पंचायतों में भी इस तरह की गड़बड़ी पकड़ी गई। कुल 83 लाख 48 हजार रुपए की आर्थिक गड़बड़ी और गबन की बात सामने आई, जिसके आधार पर केस दर्ज हुआ। सेंगर फिलहाल बड़वानी में पदस्थ हैं, जबकि लेखाधिकारी सेवानिवृत्त हो चुके हैं।