19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

धोखेबाज निकला फेसबुक का प्यार, जब तक पता चली सच्चाई तब तक लुट चुकी थी अस्मत

पीडि़ता ने चंदन नगर थाने में दर्ज करवाया केस

2 min read
Google source verification

इंदौर

image

Hussain Ali

Aug 21, 2019

धोखेबाज निकला फेसबुक का प्यार, जब तक पता चली सच्चाई तब तक लुट चुकी थी अस्मत

धोखेबाज निकला फेसबुक का प्यार, जब तक पता चली सच्चाई तब तक लुट चुकी थी अस्मत

इंदौर. फेसबुक पर दोस्ती के बाद युवक ने शादी का झांसा देकर युवती से बलात्कार किया। बाद में पता चला, आरोपी ने कहीं और शादी कर ली। पीडि़ता ने थाने पहुंचकर शिकायत की।

चंदन नगर टीआई विनोद दीक्षित के मुताबिक, पीडि़ता की शिकायत पर मंगलवार को आरोपी सिद्धार्थ सुराणा निवासी एरोड्रम के खिलाफ बलात्कार की धारा में केस दर्ज किया है। पीडि़ता का कहना है, उसकी आरोपी से फेसबुक पर जनवरी में दोस्ती हुई। दोनों एक-दूसरे से प्यार करने लगे। आरोपी का उसके घर आना-जाना हो गया। पीडि़ता ने परिजन को भी बताया, सिद्धार्थ ने उससे शादी का वादा किया है।

घर में अकेला पाकर किया बलात्कार

मार्च में घर में अकेला पाकर आरोपी ने शादी का झांसा देकर बलात्कार किया। जब शादी की बात कही तो आनाकानी करने लगा। युवती को पता चला, सिद्धार्थ ने किसी और लडक़ी से शादी कर ली। वह आरोपी के घर कारण पूछने गई तो उसने रिश्ता खत्म कर मर्जी से शादी करना बताया। बदनामी के डर से पीडि़ता ने बलात्कार की बात किसी को नहीं बताई। बाद में परिजन को जानकारी दी।

नाबालिग से छेड़छाड़ करने वालों का निकाला जुलूस

इधर दूसरी ओर सराफा थाना क्षेत्र में नाबालिग से छेड़छाड़ करने वाले आरोपियों को पुलिस ने जुलूस निकाला है। टीआई आरएनएस भदौरिया के मुताबिक आरोपी राहुल काग व अब्बासी के खिलाफ मंगलवार को छेड़छाड़ का प्रकरण दर्ज किया है। क्षेत्र के एक बाजार में रहने वाली नाबालिग लडक़ी को दोनों मोबाइल पर मैसेज भेज रहे थे। समझाइश के बाद भी एक माह से दोनों की हरकत में सुधार नहीं आया। मामला थाने पहुंचा तो दोनों को गिरफ्तार कर बाजार में जुलूस निकाला। दोनों आरोपी बाजार में रोड पर दुकान लगाते है।