इंदौर. वैलेंटाइन डे पर शहर के कई सोशल ग्रुप्स ने पार्टी मना कर एंजॉय किया। कपल्स ने एक साथ केक काटे, डांस किए और कई इंटरेस्टिंग गेम्स खेले। सभी ग्रुप ने अपने अपने अंदाज में वैलेंटाइन डे मनाया। कहीं सेल्फी और ग्रूफी ली गई तो कहीं केक काटे गए। रोमांटिक सॉन्ग्स और पॉपुलर डांस नंबर्स पर जम कर डांस किए गए।