17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फुल ऑन फन इन वैलेंटाइन सेलिब्रेशन…

शहर के कपल्स ग्रुप्स ने वैलेंटाइन डे पर मनाई पार्टी

2 min read
Google source verification

image

Kamal Singh

Feb 15, 2016

इंदौर. वैलेंटाइन डे पर शहर के कई सोशल ग्रुप्स ने पार्टी मना कर एंजॉय किया। कपल्स ने एक साथ केक काटे, डांस किए और कई इंटरेस्टिंग गेम्स खेले। सभी ग्रुप ने अपने अपने अंदाज में वैलेंटाइन डे मनाया। कहीं सेल्फी और ग्रूफी ली गई तो कहीं केक काटे गए। रोमांटिक सॉन्ग्स और पॉपुलर डांस नंबर्स पर जम कर डांस किए गए।

130 कपल्स ने काटे हार्ट शेप केक
valentine day
जैन सोशल ग्रुप यूनीक मेन के 130 कपल्स ने एक होटल में वैलेंटाइन पार्टी की। सभी कपल्स रेड एंड ब्लैक ड्रेस में सजकर आए थे। वेलकम चॉकलेट्स के साथ किया गया। पार्टी ग्राउंड पर हार्ट शेप बैलून के पास सभी कपल्स ने एक बार फिर एक दूसरे को आइ्र्र लव यू बोल कर प्रपोज किया। ग्रुप के अखिलेश जैन गोपी ने बताया कि मेरी आशिकी तुम ही हो और रंग दे तू मोहे गेरूआ जैसे सॉन्ग्स पर जम कर डांस किया गया।

इंटरेस्टिंग गेम्स खेले
valentine day
जैन सोशल ग्रुप इंदौर नवकार के 150 कपल्स ने वैलेंटाइन पार्टी में एक साथ ग्रूफी खिंचवाई। यहंा न्यूली मेरिड कपल की सजी हुई गाड़ी की तरह एक गाड़ी सजा कर रखी गई थी जिस पर बैठ कर हर कपल ने फोटो खिंचवाए। ग्रुप के नीरज कटारिया ने बताया, कपल्स के लिए पार्टी में कई इंटरेस्टिंग गेम्स रखे गए थे। एक गेम में हार्ट शेप के पेपर को दोनों पार्टनर्स को अपने माथे के बीच रख कर कई हर्डल्स पार करना थे।

सब को नाच कर दिखाना पड़ा
valentine day
जैन सोशल ग्रुप यूनीक की वैलेंटाइन पार्टी में कपल्स के लिए डांस अनिवार्य करने के लिए एक गेम का नाम ही रख दिया नच के दिखा जरा ठुमका लगा। इस गेम में हर कपल को दिए हुए गाने पर डांस करना था। ग्रुप के मनीष अजमेरा ने बताया कि पार्टी में तंबोला भी वैलेंटाइन थीम पर ही था। मेंबर्स ने बैलून हकिंग, मिंट विद् होल जैसे कई रोचक गेम्स के साथ पार्टी आगे बढ़ी।

ये भी पढ़ें

image