28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गाड़ी अड्डा ब्रिज में बाधक निर्माणकर्ताओं को दिए नोटिस

हाई कोर्ट से आदेश मिलने के बाद निगम-प्रशासन ने शुरू की प्रक्रिया, हवा में लटकी भुजा, रावजी बाजार थाने के पीछे से बनेगी।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Narendra Hazare

Nov 05, 2016

gadi adda bridge

gadi adda bridge


इंदौर। सियागंज और लोहा मंडी के बीच रेलवे फाटक बंद होने से लगने वाले जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए बनाए जा रहे गाड़ी अड्डा रेलवे ओवर ब्रिज की हवा में लटकी भुजा का निर्माण जल्द शुरू होगा। हाई कोर्ट से मिले आदेश के बाद बाधक निर्माण हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। सभी को मकान खाली करने के लिए नोटिस जारी किए हैं।

कब्जाधारियों को हटाया नहीं जा रहा है। सभी को विस्थापित किया जाएगा। इसके लिए इन्हें ईडब्ल्यूएस के लिए बनाए गए फ्लैट में शिफ्ट किया जा रहा है। इसके लिए शुक्रवार को नोटिस जारी कर आगामी एक दो दिन में लगाए जा रहे शिविर में मौजूद रहने के लिए कहा है। निगम प्रशासन द्वारा किए गए सर्वे में 52 मकान बाधक हैं।

इस पूरी जगह को लेने के लिए 136 परिवारों को विस्थापित किया जाना है। मालूम हो ब्रिज की मूल डिजाइन मे बनाई गई भुजा में काफी नुकसान हो रहा था। दो प्राचीनतम धर्म स्थल के साथ ही बड़े पैमाने पर पक्के मकान तोडऩा पड़ते। इसे देखते हुए यह नया विकल्प बनाया गया है। इसे लेकर रहवासी हाई कोर्ट पहुंच गए थे।

ये भी पढ़ें

image