इंदौर. गणेश चतुर्थी पर मंगलवार को सुबह से लेकर रात तक घर-घर व पंडालों में गणपति प्रतिमा स्थापना व पूजा-पाठ का दौर चलता रहा। लोग गाजे-बाजे के साथ बाजार पहुंचे और गणपति बप्पा मोरया… के जयकारे लगाते हुए प्रतिमाएं ले गए। यह दृश्य है स्नेहलतागंज नवयुवक मंडल के सदस्यों का, जो ढोल-ढमाके के साथ श्रीगणेश की प्रतिमा को लेकर स्नेहलतागंज स्थित पंडाल पहुंचे व स्थापना की। इससे पहले मंडल ने यात्रा निकाली, इसमें केसरिया परिधान में बच्चों ने केसरिया झंडा लेकर गणपति बप्पा के जयकारे लगाए।