
Ganesh Chaturthi 2024
Ganesh Chaturthi Shubh Muhurat: तीन दिन बाद गणेश उत्सव की पूरे इंदौर में धूम शुरू हो जाएगी। घर-घर और गलियों में बप्पा के पांडालों को सजाकर 10 दिनों तक बप्पा की आराधना होगी।
इस दिन लोग अपने घर बप्पा लेकर आते हैं और पूरे विधि विधान के साथ उनकी स्थापना शुभ मुहूर्त में करते हैं। विशेष संयोग में गणेश चतुर्थी विशेष फल देने वाली साबित होगी। आइए जानते हैं स्थापना की तारीख, मुहूर्त ….
पंडित गुलशन अग्रवाल के मुताबिक, 6 सितंबर की दोपहर 3. 01 बजे से दूसरे दिन 7 सितंबर की शाम 5.37 बजे तक चतुर्थी तिथि रहेगी। उद्या तिथि के अनुसार चतुर्थी तिथि 7 सितंबर को ही मिल रही है। इस दिन दोपहर 12.36 बजे से दूसरे दिन सूर्योदय तक सर्वार्थ सिद्धि योग एवं रवियोग भी मिल रहा है।
इस दिन दोपहर 12.34 से स्वाति नक्षत्र भी मिल रहा है। साथ ही इस दिन पूरे समय ब्रह्म योग भी रहेगा। मान्यता है कि गणेशजी का जन्म भाद्रपद शुक्ल पक्ष चतुर्थी को मध्याह्न काल में, सोमवार, स्वाति नक्षत्र एवं सिंह लग्न में हुआ था। इसलिए यह चतुर्थी मुख्य गणेश चतुर्थी कहलाती है।
प्रशासन ने गणेश प्रतिमाओं के निर्माण को लेकर सोमवार को सख्त गाइडलाइन जारी की है। इसमें विशेष रूप से प्लास्टर ऑफ पेरिस (पीओपी) से बनी प्रतिमाओं पर सख्त प्रतिबंध लगाया गया है। गणेश विसर्जन से नदी और तालाबों का पानी दूषित ना हो, जिसके लिए पीओपी से बनी प्रतिमाओं पर बैन लगाया गया है।
कलेक्टर आशीष सिंह ने कहा, जन जागरुकता बेहद महत्वपूर्ण है। 15-20 दिन पहले एडीएम ने शहर के सभी मूर्ति निर्माताओं की बैठक ली थी। इसमें उन्हें स्पष्ट रूप से बताया था कि पीओपी से मूर्तियां नहीं बनाई जानी चाहिए। मूर्तिकारों को गाइडलाइन के अनुरूप ही काम करने के निर्देश दिए गए हैं।
Published on:
03 Sept 2024 11:18 am
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
