5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गणेश चतुर्थी पर इस शुभ मुहूर्त में करें बप्पा की स्थापना, तभी मिलेगा फल

-शुभ योग में मनेगी गणेश चतुर्थी, मुहूर्त अनुसार होगी प्रतिमा स्थापना- पश्चिम क्षेत्र में 25 से अधिक संस्थाएं मिलकर मनाएंगी गणेशोत्सव

2 min read
Google source verification
capture_1.jpg

ganesh chaturthi

इंदौर। इंदौर के सबसे बड़े व पारंपरिक महोत्सव को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी है। सुखद यह है कि इस बार कई शुभ संयोग में श्रीगणेश स्थापना होगी। भाद्रपद के महीने में भगवान गणपति को समर्पित 10 दिवसीय गणेशोत्सव मनाया जाता है। इस दौरान घर-घर भगवान गणेश की पूजा-अर्चना की जाती है। इस बार गणेश चतुर्थी 31 अगस्त, बुधवार को होने से इसका महत्व और भी अधिक बढ़ गया है। दरअसल, बुधवार गणपति को समर्पित माना गया है। पंचांग के मुताबिक भाद्रपद गणेश चतुर्थी तिथि की शुरुआत 30 अगस्त को दोपहर 3.33 बजे से हो रही है। जबकि चतुर्थी तिथि की समाप्ति 31 अगस्त को दोपहर 3.22 मिनट पर होगी। ऐसे में उदया तिथि की मान्यता के अनुसार, गणेश चतुर्थी का व्रत 31 अगस्त, बुधवार को रखा जाएगा।

ये है शुभ मुहूर्त

इस दिन भगवान गणेश की पूजा के लिए शुभ मुहूर्त सुबह 11.05 मिनट से दोपहर 1.38 बजे तक रहेगा। शहर के प्राचीन व प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर में इस बार दस दिनी महोत्सव धूमधाम से मनाए जाने की तैयारी की जा रही है।गणपति जी की स्थपान शुभ मुहूर्त में करने से जातक के हर विघ्न बप्पा हर लेते हैं. घर या मंदिर में गणपति जी की स्थापना के समय इस मंत्र का जाप करें।

अस्य प्राण प्रतिषठन्तु अस्य प्राणा: क्षरंतु च। श्री गणपते त्वम सुप्रतिष्ठ वरदे भवेताम।।

नन्हे-नन्हे हाथों ने बनाए माटी के गणेश

सकल पंच राठौर समाज महिला मंडल द्वारा समाजवादी इंदिरा नगर स्थित राठौर विद्या निकेतन पर इको फ्रेंडली गणेश प्रतिमा बनाई गई। जिसमें नन्हें-नन्हे बच्चों ने अपने हाथों से मिट्टी के गणेश तैयार किए। इस दौरान पेपर ओर माचिस की तिली का उपयोग किया गया। बच्चों ने मिट्टी के गणेश लाने व घरों में ही विसर्जन करने का संदेश भी दिया। आयोजन में संगीता राठौर, संगीता देवड़ा, तारा राठौर, ममता राठौर सहित अन्य थे।

पश्चिम क्षेत्र की 25 से भी अधिक सामाजिक सांस्कृतिक संस्थाओं के संयुक्त रूप से गणेशोत्सव आयोजित कर रही है। इस दौरान धार्मिक, सांस्कृतिक, खेलकूद प्रतियोगिता, सुगम गायन प्रतियोगिता के साथ ही बौद्धिक आयोजन और कवि सम्मेलन इस गणेशोत्सव की विशिष्टता को बढ़ा देते हैं। आयोजन समिति की अध्यक्ष किरण शर्मा और सचिव सुनील देशपांडे ने बताया कि इस वर्ष दर्शकों की सुविधा को देखते हुए कार्यक्रम का आयोजन तीन विभिन्न स्थानों पर किया गया है।

धनवंतरी नगर गणेश मंदिर सभागृह, माधव विद्यापीठ और एमराल्ड हाइट्स सभागृह में यह आयोजन होंगे। गणेशोत्सव की शुरुआत 28 अगस्त को बच्चों की खेलकूद प्रतियोगिता के साथ होगी। इसके बाद 31 अगस्त को गणेश स्थापना से लेकर अनंत चतुर्दशी तक विभिन्न आयोजन किए जाएंगे।