27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यहां गणेशजी को लगता है समोसे, आइसक्रीम, चाऊमिन का भोग

गणेश उत्सव की धूम पूरे देश में चल रही है। हर कोई बप्पा को मनाने के लिए अपने तरीके से जतन कर रहा है। लेकिन महू तहसील के मानपुर में कुछ बच्चों की टोली हर साल अपनी पॉकेट मनी खर्च कर गणेशजी की स्थापना करते है। और १० दिनों तक अपने पंसद का भोग लगाते है, कभी समोसे तो कभी आइसक्रीम। साथ इसी का प्रसाद भी यहां आने वालों को वितरित करते है।

less than 1 minute read
Google source verification

इंदौर

image

Sanjay Rajak

Sep 15, 2021

यहां गणेशजी को लगता है समोसे, आइसक्रीम, चाऊमिन का भोग

यहां गणेशजी को लगता है समोसे, आइसक्रीम, चाऊमिन का भोग

डॉ. आंबेडकर नगर(महू).

गणेश उत्सव की धूम पूरे देश में चल रही है। हर कोई बप्पा को मनाने के लिए अपने तरीके से जतन कर रहा है। लेकिन महू तहसील के मानपुर में कुछ बच्चों की टोली हर साल अपनी पॉकेट मनी खर्च कर गणेशजी की स्थापना करते है। और १० दिनों तक अपने पंसद का भोग लगाते है, कभी समोसे तो कभी आइसक्रीम। साथ इसी का प्रसाद भी यहां आने वालों को वितरित करते है।

शहर के खुर्दी रोड स्थित नगर परिषद काम्पलेक्स में बाल सखा समिति के अथर्व मित्तल, मानस अग्रवाल, अनुज अग्रवाल, माधव गर्ग, पार्थ सोलंकी, गोविंद मंत्री ने हर साल की तरह ही इस बार भी बाल गणेश बैठाए है। इसके लिए किसी ने चंदा नहीं लिया है। सभी ने अपनी पॉकेट मनी और घर से मिले पैसों से गणेश की तैयारी की। हर आयोजन समित की तरह यहां न ही कोई अध्यक्ष है और न ही कोई कोषाध्यक्ष है।

चाऊमिन से लेकर डोसा तक

10 दिनों तक यहां बच्चे हर दिन अपनी पंसद का भोग गणेशजी को लगाते और यहीं भोग प्रसाद के रूप में वितरित करते है। प्रसाद के रूप में समोसा, गुपचुप, चाऊमीन, इडली, डोसा, मूंगदाल के बड़े, आईसक्रीम, नूडल्स, मोमोस आदि भोग लगाते है। इस अनोखे प्रसाद के लिए यहां शाम को बड़ी संख्या में लोग भी आते है।