ऐसे में इस बार गंगा दशहरा का बहुत महत्व है। वराह पुराण के अनुसार, गंगा हस्त नक्षत्र में ज्येष्ठ शुक्ल दशमी तिथी को स्वर्ग से पृथ्वी पर उतरी थीं। 12 साल बाद इस बार फिर वही योग बन रहे हैं। हिंदू धर्मगुरुओं के मुताबिक, इस योग में नदी में स्नान करना और दान करना अत्यंत शुभ और फलदायी रहेगा। इस बार दशमी की तिथी मंगलवार सुबह 5.45 मिनिट से बुधवार सुबह 7.35 मिनिट तक रहेगी। मंगलवार को सूर्योदय का समय 5.19 बजे होगा। ऐसे में दशमी का मान मंगलवार को लेते हुए गंगा दशहरा इसी दिन मनाया जाएगा।