30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO : गैंगस्टर सुधाकर मराठा बोला – संदीप को मारने के लिए ली एक करोड़ की सुपारी

एक करोड़ की सुपारी लेकर कराई संदीप की हत्या

3 min read
Google source verification

इंदौर

image

Hussain Ali

Jan 23, 2019

sudhakar rao maratha

VIDEO : गैंगस्टर सुधाकर मराठा बोला - संदीप को मारने के लिए ली एक करोड़ की सुपारी

इंदौर. डिब्बा कारोबारी संदीप अग्रवाल उर्फ संदीप तेल की हत्या के मामले में गैंगस्टर सुधाकर मराठा को निम्बाहेड़ा (राजस्थान) से प्रोडक्शन वारंट पर पुलिस मंगलवार शाम इंदौर लाई। उससे रात में लसूडिय़ा थाने पर पूछताछ की। सुधाकर बोला, केबल कंपनी पार्टनर से एक करोड़ की सुपारी लेकर संदीप की शूटर्स से हत्या करवाई है। प्रारंभिक पूछताछ के आधार पर दो संदेहियों सतपाल व शैलेंद्र को पकड़ा है, लेकिन अफसर इसकी पुष्टि नहीं कर रहे हैं। इन दोनों ने ही शूटर विकास व अजय की मदद की थी। पुलिस सुधाकर को बुधवार को कोर्ट में पेश कर 10 दिन के लिए रिमांड पर मांगेगी।
डीआईजी हरिनारायणाचारी मिश्र ने कहा कि सुधाकर हत्या के लिए रोहित सेठी से एक करोड़ की सुपारी लेना कबूल रहा है, लेकिन पुलिस इस पर पूरा विश्वास न करते हुए गहन पूछताछ में जुटी है। सुधाकर ने बताया एक करोड़ की सुपारी में यह शर्त शामिल थी कि हत्या में किसी का नाम नहीं आएगा और काम हो जाने के बाद पैसा मिलेगा। वह सुपारी की कुछ भी राशि नहीं मिलने की बात कह रहा है। पुलिस ने मनोहर व सत्यनारायण से सुधाकर का सामना कराया, जिनसे पूर्व में मिलने की बात उसने कही थी।

षड्यंत्र में कई देनदार के शामिल होने की शंका
पुलिस का मानना है, सुधाकर झूठ बोलकर कई लोगों की भूमिका छिपाने का काम कर रहा है। पुलिस इस बिंदु पर जांच केंद्रित कर रही है कि हत्या में संदीप के कई दुश्मन व देनदार शामिल हैं। जान बूझकर उनके नाम छिपाए जा रहे हैं।

पार्टी में शामिल पुलिस अफसरों की मांगी रिपोर्ट
संदीप अग्रवाल की हत्या में पुलिस के साथ ही अन्य एजेंसियों की सक्रियता पर सवाल उठ रहे है। इस बीच हत्या की साजिश रचने में जिन संदेहियों का नाम आ रहा है उनकी पार्टी में शामिल होने वाले पुलिस अफसरों की मुख्यालय ने रिपोर्ट तलब कर ली है।
डिब्बा कारोबारी संदीप अग्रवाल लंबे समय से सूदखोरी कर रहा था। कई पीडि़त उसके खिलाफ पुलिस के पास पहुंचे लेकिन अफसरों ने शिकायत पर ध्यान नहीं दिया। एक युवती शिकायत लेकर पहुंची तो तत्कालीन एमआइजी टीआई ने सीधे संदीप को फोन कर अलर्ट किया और फिर उसने समझौता कर लिया था। यहीं नहीं इलाके के अफसर संदीप के साथ मर्सिडीस में घू्मते नजर आते थे। डीआईजी व एसपी के पास इसका जवाब नहीं है। इस बीच यह बात भी सामने आई कि संदेही सुशील बजाज व अन्य लोगों ने पूर्व एडीजी की विदाई पार्टी दी थी जिसमें संदेही रोहित सेठी, मनोहर वर्मा भी शामिल थे। दो एसपी के साथ ही कई एएसपी, सीएसपी बैठक में बदमाशों के आसपास बैठे थे। बदमाशों की उपस्थिति में भी अफसर सहज नजर आ रहे थे। इस पार्टी की वीडियो क्लिपिंग भी वायरल हुई है। बताया जा रहा है कि पुलिस मुख्यालय ने मामले में पूरी रिपोर्ट तलब की है।

इंदौर में लगातार सक्रिय रहा सुधाकर
पुलिस पूछताछ में सुधाकर ने बताया कि वह कई सालों से लगातार इंदौर आ रहा है, यहां युवराज उस्ताद व सतीश भाऊ गिरोह के संपर्क में था। जमीन के मामले में काफी पैसा देख वह इंदौर में ज्यादा सक्रिय हो गया था। वह बिल्डर दीपक, केबल कंपनी में संदीप अग्रवाल के पार्टनर रोहित सेठी के साथ अन्य लोगों से लगातार मुलाकात की बात कबूल रहा है। हालांकि वह सुपारी देने के लिए कभी बिल्डर का नाम लेता है तो कभी रोहित सेठी का। सुधाकर पर कुल 13 अपराध दर्ज हैं। अधिकांश अपराध मंदसौर व रतलाम के हैं जबकि एक अपराध प्रतापगढ़ का है।

शूटरों की संदेही कार के और फुटैज मिले
संदीप की हत्या में शामिल संदेही शूटर की कार के अन्य फुटैज पुलिस को मिले हैं। घटना के अगले दिन उक्त कार लसूडिय़ा थाने के पास देवास नाका इलाके में पुलिस को मिली थी। फुटैज 16 जनवरी को शाम 7.21 बजे का है। कार चला रहे युवक के सिर पर पगड़ीनुमा कपड़ा बंधा है। पुलिस का मानना है, स्थानीय बदमाश ने हत्यारों को भागने में मदद की। फुटैज के आधार पर सुधाकर से पूछताछ की जा रही है।