28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO : कुख्यात गैंगस्टर युवराज उस्ताद के घर पर चला निगम का बुलडोजर, महिलाओं ने हाथ जोडक़र बोला- मत तोड़ो किला

- माफिया मुहिम में गुंडों पर नगर निगम का कहर - अलसुबह ही आसपास के मकानों को खाली करने का बोल दिया था

2 min read
Google source verification

इंदौर

image

Reena Sharma

Dec 29, 2019

VIDEO : कुख्यात गुंडा युवराज उस्ताद के घर पर चला निगम का बुलडोजर, महिलाओं ने हाथ जोडक़र बोला- मत तोड़ो किला

VIDEO : कुख्यात गुंडा युवराज उस्ताद के घर पर चला निगम का बुलडोजर, महिलाओं ने हाथ जोडक़र बोला- मत तोड़ो किला

इंदौर. ऑपरेशन क्लीन में इंदौर के कुख्यात बदमाश युवराज उस्ताद के पुराने मकान पर नगर निगम ने कार्रवाई की। पूरी कार्रवाई को सुबह तक गोपनीय रखा गया, लेकिन बस्ती में रहने वालों को सामान हटाने का बोल दिया था। सुबह 10.30 बजे तक निगम की टीम थाने पर खड़ी रही और पुलिस का इंतजार करती रही। इसके बाद टीम पुलिस बल के साथ सीधे बंसी प्रेस की चाल पहुंचे। यहां काफी देर तक बाहर खड़े रहे और मौजूद लोगों ने युवरात उस्ताद के घर को पूरा खाली कर दिया। इसके बाद निगम की टीम और पुलिस बल पहुंचा तो चाल की महिलाएं रोने लगी और मकान तोडऩे के लिए मना करती रही लेकिन कुछ देर बाद ही पोकलेन लगाकर तोडऩे की बात शुरू की।

सरकार ऑपरेशन क्लीन में माफियाओं पर कार्रवाई पर कर रही है। जमीन के कारोबार में लिप्त हेमंत यादव के मकान, दुकान और होस्टल के अलावा कुख्यात गुंडे युवराज उस्ताद भी सरकारी महकमे के राडार पर आ गया। गोपनीय तरीके से युवराज के मकान बंसी प्रेस की चाल पर कार्रवाई की रणनीति बनाई गई। पुलिस के आला अधिकारियों को मालूम था जिन्होंने परदेशीपुरा के अलावा आसपास के थानों से भी बल इक_ा करवा लिया। निगम की टीम ने सुबह-सुबह मालवा मिल मुक्तिधाम पर साईं बाबा मंदिर के सामने बंसी प्रेस की चाल स्थित मकान खाली करने को बोल दिया जिससे हडक़ंप मच गया।

युवराज फरार है तो परिजन व अन्य लोगों ने मकान से कीमती सामान निकालना शुरू कर दिया। मकान के अलावा आसपास के कच्चे मकानों को भी हटाया जा सकता है। पूरी कार्रवाई अपर आयुक्त ए चैतन्य के नेतृत्व में होने जा रही है। सुबह ही ताबड़तोड़ पोकलेन मशीन और जेसीबी उतारी गईं। गौरतलब है कि युवराज के पिता विष्णु उस्ताद भी यहीं पर रहते थे। हत्या के बाद यहीं से शवयात्रा निकाली गई थी।

बना रखा था किला

गौरतलब है कि युवराज ने अपने घर को किला बना रखा था। उसके घर में जाने वाले रास्ते पर हमेशा बदमाश खड़े रहते थे। गली में जाने वालों को पहले अपना परिचय देना पड़ता था कि वे किसके यहां और क्यों जा रहे हैं। युवराज की सहमति से ही उनसे मिलने वालों को आने दिया जाता था। आने पर दो जगह तलाशी होती थी।
कुख्यात गुंडा युवराज उस्ताद के घर पर चला निगम का बुलडोजर, महिलाओं ने हाथ जोडक़र बोला- मत तोड़ो किला