20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एक दिन में ही चुनाव करवाएं या दो दिनों में, मांगे वकीलों से सुझाव

आज शाम तक वकील दे सकेंगे अपने सुझाव

2 min read
Google source verification
इंदौर जिला कोर्ट परिसर

इंदौर जिला कोर्ट परिसर

इंदौर. जिला अभिभाषक संघ के चुनावों को लेकर रोजाना नई परिस्थितियां बन रही हैं। अब जिला अभिभाषक संघ के चुनाव एक दिन में करवाएं जाएं, या एक दिन मतदान और दूसरे दिन काउंटिंग करवाई जाए। इसको लेकर सभी सदस्य अभिभाषकों की राय मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय लोनकर ने मांगी है। सभी सदस्य आज शाम 4 बजे तक अपने सुझाव दे सकेंगे।

इंदौर अभिभाषक संघ की निर्वाचन समिति ने एक नोटिस जारी किया है। जिसमें संघ के सदस्यों की लगातार बढ़ती संख्या को लेकर बात रखी है। निर्वाचन समिति के इस नोटिस के मुताबिक संघ के सदस्यों की बढ़ती संख्या और समय के अभाव को कारण बताते हुए पूछा है कि क्या चुनाव समिति को पूर्व में चली आ रही व्यवस्था के अनुसार मतदान के तुरंत पश्चात मतगणना को पहले के समान ही रखना चाहिए। या अगले दिन मतगणना की जाना उचित होगा। इसके लिए उन्होंने सभी सदस्यों से लिखित में सुझाव देने के लिए कहा है। संघ के सदस्य इस बारे में अपने लिखित सुझाव सुबह से लेकर शाम 4.30 बजे तक संघ के कार्यालय में रखी सुझाव पेटी में डाल सकते हैं। साथ ही ये भी उम्मीद जताई है कि सभी सदस्य अपना नाम, सनद क्रमांक और मोबाइल नंबर भी सुझाव के साथ में आवश्यक रूप से देंगे।

जारी की चेतावनी

इसी नोटिस में समिति ने सपष्ट कर दिया है कि अभिभाषक संघ ने जो समय सीमा तय की है, उसी में अपने सुझाव दें। उसके बाद में किसी भी सुझाव और आपत्ति को स्वीकार नहीं किया जाएगा।

सदस्यों ने नई परंपरा को लेकर जताया था विरोध

समिति के सदस्यों ने अंदरूनी तौर पर फैसला लिया था कि चुनाव प्रक्रिया को दो दिनों तक कराया जाए। वहीं इसकी जानकारी सामने आने के बाद संघ के सदस्यों ने ही इस पर आपत्ति लेना शुरू कर दी थी। कुछ सदस्यों ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी को इसको लेकर आपत्ति दर्ज कराई थी। इसके बाद ही सभी सदस्यों के सुझाव अनुसार काम करने का फैसला लिया गया।

चुनाव कार्यक्रम नहीं हो पा रहा जारी

दरअसल जिला अभिाभषक संघ के चुनावों का कार्यक्रम वैसे तो बुधवार को जारी होना था। लेकिन चुनाव को लेकर सदस्यों द्वारा आपत्ति दर्ज कराए जाने के बाद समिति ने इस पर सदस्यों से ही सुझाव मांगे थे। उस पर फैसला होने के बाद ही चुनाव कार्यक्रम जारी करने का निर्णय लिया है। अब चुनाव कार्यक्रम गुरूवार को या शुक्रवार को जारी हो पाएगा। ऐसे में चुनाव की तारीखें भी आगे बढ़ सकती हैं।