16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सिर्फ 15 मिनट दाग-धब्बों से मिलेगा छुटकारा, यंगस्टर्स अपना रहे हैं ये टैक्नीक

वेडिंग, प्री-वेडिंग के लिए युवाओं की पहली पसंद, समय के साथ बच रहा पैसा

2 min read
Google source verification
gettyimages-1126913925-170667a.jpg

laser toning

इंदौर। हर कोई गोरी और दमकती त्वचा पाना चाहता है और बात जब शादी, प्री-वेडिंग शूट या फिर किसी फंक्शन की हो तो सुंदरता किसी भी कीमत पर चाही जाती है। देखा गया है कि शादी, प्री-वेडिंग शूट के लिए युवा सैलून और ब्यूटी पार्लर में मेकओवर कराने के लिए पहुंचते हैं। हजारों रुपए खर्च भी होते हैं। अब युवा डर्मेटोलॉजिस्ट के पास भी आने लगे हैं। 15 मिनट में उन्हें नए ट्रीटमेंट से दमकती त्वचा मिल जाती है।

अब रेवलाइट इज-आइ लेजर टोनिंग से कुछ ही मिनटों में दमकती त्वचा मिल रही है। भागदौड़ भरी लाइफ और मौसम की अदला-बदली से कई तरह के स्किन रोग हो रहे हैं। इसमें पिंगमेंटेशन मुख्य है। इसमे स्किन पर दाग और धब्बे दिखते हैं। खास मौके पर स्किन को गोरा करने के साथ एक जैसा करने के लिए ब्यूटी पॉर्लर और सैलून का युवा रूख करते हैं। इसमें कई दिन लगते हैं और हजारों रुपए खर्च करना पड़ते हैं।

डॉ. शुकेन दशोरे, डर्मेटोलॉजिस्ट का कहना है कि सामान्य तौर पर गोरी स्किन को खूबसूरत माना जाता है लेकिन ऐसा नहीं है। सुंदरता एक जैसे रंग को माना जाता है, यानी दाग-धब्बे रहित स्किन। रेवलाइट इज-आइ लेजर टोनिंग ट्रीटमेंट का क्रेज युवाओं में है। कम खर्च में इसके अच्छे रिजल्ट है। विशेष मौको पर इसे कराया जा रहा है।

युवाओं में खासा क्रेज, शादियों में ट्रेंड

रेवलाइट इज-आइ लेजर टोनिंग ट्रीटमेंट डर्मेटोलॉजिस्ट कर रहे हैं। प्री-वेडिंग शूट, शादी फंक्शन से पहले युवा डॉक्टरों से बड़ी संख्या में संपर्क कर रहे हैं। इसमें न केवल खर्च कम होता है बल्कि समय भी नहीं लगता है।

यूएस की मशीन, ये है खासियत

हालांकि ये सुविधा चुनिंदा डॉक्टरों के पास ही है। यूएस की मशीन से चेहरे पर लाल रंग की लेजर तकनीक से इलाज किया जाता है। 10 से 15 मिनट में डॉर्क स्किन गोरी हो जाती है, वहीं गोरी स्किन और अच्छी हो जाती है। पूरे चेहरे का रंग एक जैसा हो जाता है। इसका असर वर्षों तक स्किन पर रहता है जबकि फेशियल का कुछ दिनों में असर खत्म हो जाता है।