19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोचिंग गुरु बोला नहीं क्रैक होगा नीट, स्टूडेंट ने किया सुसाइड, हुई पास

कोचिंग इंस्टीट्यूट की आंसर शीट के आधार पर फेल होने के डर से मौत का फंदा गले में डालकर झूलने वाली ऐश्वर्या मंगलवार को आए नीट के परिणाम में पास हो गई।

2 min read
Google source verification

image

Shruti Agrawal

Aug 18, 2016

girl commit suicide due to fear of failure

girl commit suicide due to fear of failure in indore

इंदौर. कोचिंग इंस्टीट्यूट की आंसर शीट के आधार पर फेल होने के डर से मौत का फंदा गले में डालकर झूलने वाली ऐश्वर्या मंगलवार को आए नीट के परिणाम में पास हो गई। बेटी को सफेद कोट में डॉक्टर बने देखने का मां-पिता का सपना चूर होने के बाद यह परिणाम उन्हें दोहरा दर्द दे गया।

नेहरूनगर निवासी एेश्वर्या नायक (18) ने 5 अगस्त को घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। पिता राजा नायक आज भी उस दिन को याद करते हुए कहते हैं, 'ऐश्वर्या गीताभवन स्थित कोचिंग इंस्टीट्यूट से पीएमटी की तैयारी में जुटी हुई थी। 24 जुलाई को परीक्षा देने के बाद इंस्टीट्यूट पहुंचीं, तो वहां मौजूद टीचर ने उसके जवाबों के आधार पर उसके फेल होने की आशंका जता दी। उसे अगस्त से फिर कोचिंग ज्वॉइन करने और 50 हजार रुपए भरने को भी कहा।


girl commit suicide due to fear of failure

यह सुनने के बाद ऐश्वर्या डिप्रेशन में आ गई और घर आकर रोने लगी। घर में सभी ने उसे बहुत समझाया कि परिणाम से डरने की जरूरत नहीं है लेकिन होने के डर से वह उबर नहीं पाई और अपना जीवन समाप्त कर लिया'। पिता राजा नायक ने कहा, 'मंगलवार को नीट के परिणाम में उसे मिले 238 अंक से हमारा दु:ख दोहरा हो गया है। आज बेटी जिंदा होती तो हमारा और उसका सपना पूरा हो जाता'।

बच्चों पर दबाव न बनाएं

girl commit suicide due to fear of failure

मनोवैज्ञानिक श्रीकांत रेड्डी का कहना है कि प्रतियोगी परीक्षा के समय माता-पिता ऐसा माहौल बना देते हैं कि बच्चों में परिणाम को लेकर दबाव बढ़ जाता है। उम्मीद के विपरीत नतीजे की स्थिति में वे किसी से सामना करने की हिम्मत तक नहीं जुटा पाते और गलत कदम उठा लेते हैं। बच्चों की असफलता को भी माता-पिता सकारात्मक तरीके से लें। दबाव न बनाएं, उनका उत्साहवर्धन करें और दोबारा कोशिश करने के लिए प्रोत्साहित करें।

ये भी पढ़ें

image