2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छात्रा से छेड़छाड़ कर कपड़े खिंचने वाले बदमाश का जुलूस

गांधी नगर थाना क्षेत्र का मामला, पीडि़ता के थाने पहुंचने के बाद पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

2 min read
Google source verification

इंदौर छात्रा से छेड़छाड़ कर कपड़े खिंचने वाले बदमाश का शनिवार को पुलिस ने जुलूस निकाला। घटना के बाद आरोपी फरार हो गया था, जिसे पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा है। एएसपी मनीष खत्री के मुताबिक (२१) वर्षीय छात्रा की शिकायत पर आरोपी अनिकेत उर्फ शक्तिमान २० पिता ठाकर सिंह निवासी पंचायत क्षेत्र, गांधी नगर को गिरफ्तार किया है। शुक्रवार रात को पीडि़ता परिजनों के साथ थाने पहुंची। उसने टीआई नीता देअरवाल को बताया की उसके घर के समीप रहने वाला आरोपी ने बुरी नीयत से उसे छेड़ा है। आरोपी ने इस दौरान उसके कपड़े तक खींच दिए। वह बात करने का दबाव बनाने लगा। पिछले कुछ दिनों से मना करने के बाद भी आरोपी उसका पीछा कर परेशान कर रहा है। छात्रा के विरोध करने पर आरोपी वहां से फरार हो गया। जिसे टीम ने कुछ ही घंटे में तलाश कर पकड़ा। आरोपी का अपराधिक रिकार्ड खंगाला है। उसके विरूध्द कुछ समय पूर्व आम्र्स एक्ट के तहत केस दर्ज हो चुका है। पता चला है की क्षेत्र में आए दिन वह बदमाशी करता है। लोगों के बीच उसका खौफ कम हो इसके लिए दिन में थाने की टीम ने उसका जुलूस निकाला।

महिला ने रोटी बनाने के तवे से युवक का सिर फोड़ा

इंदौर, भंवरकुआ थाना क्षेत्र में महिला द्वारा रोटी का तवा से युवक का सिर फोडऩे के मामले में पुलिस ने केस दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक फरियादी सुरेंद्र (३०) पिता धनसिंह निवासी चितावद की शिकायत पर आरोपी बबिता वर्मा के खिलाफ शुक्रवार को केस दर्ज किया है। घटना ४ बजे की है। आरोपी महिला ने छत पर कपड़े सुखाने की बात पर सुरेंद्र व उसकी पत्नी से विवाद किया। वह अपशब्द कहने लगी तो दोनों उसका विरोध करने लगे। इसके बाद आरोपी महिला ने सुरेंद्र के सिर पर रोटी बनाने के तवे से सिर पर हमला कर दिया। बीचबचाव करने पहुंची उनकी पत्नी पर भी आरोपी ने तवे से हमला कर दिया। सिर से खून निकलने के बाद युवक को आरोपी महिला ने धमकी दी की इस संबंध में थाने शिकायत की तो जान से मरवा दूंगी।