26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इंदौर में इस लड़के को प्रपोज करने के लिए लग गई लड़कियों की लाइन

- इंदौर में मॉल के बाहर दिखा रोमांचक दृश्य

2 min read
Google source verification
इंदौर में इस लड़के को प्रपोज करने के लिए लग गई लड़कियों की लाइन

इंदौर में इस लड़के को प्रपोज करने के लिए लग गई लड़कियों की लाइन

इंदौर. वेलेंटाइन डे के दिन शहर के बाजारों में एक रोमांचक दृश्य दिखा। एक मॉल के बाहर खड़े लड़के को प्रपोज करने के लिए लड़कियों की लाइन लग गई। कॉलेज गल्र्स से लेकर अन्य युवतियों ने भी अलग अलग पोज में इस लड़के के साथ सेल्फी ली और इस दौरान स्टूडेंट्स ने चीयर अप भी किया।

दिनभर खासी भीड़ रही
एक ओर जहां मॉल और प्रमुख मार्केट में चहल पहल दिखी वहीं टॉकीज, रेस्टोरेंट भी फुल दिखे। बहुत समय के बाद एक बार फिर लोग दिल खोलकर बाहर निकले। फैमिली रेस्टोरेंट में भी लोग परिवारों के साथ पहुंचे और इस दिन को सेलिब्रेट किया। शहर के एक मॉल के बाहर स्पेशल ड्रेस में आए एक आर्टिस्ट के साथ युवतियों ने गुलाब देते हुए तस्वीरें खिंचवाई वहीं दिल की डिजाइन के गुब्बारे और अन्य सामान भी खासे खरीदे गए।

कई संस्थाओं ने किए कार्यक्रम
वेलेंटाइन डे पर शहर में दिन भर रौनक रही। अलग अलग ग्रुप और संस्थाओं ने अपने अंदाज में वेलेंटाइन डे मनाया। किसी ने पुराने दोस्तों से मुलाकात की तो किसी ने सेवा कार्यों को वेलेंटाइन डे मनाने का माध्यम बनाया। इन सबके बीच शहर में हर जगह रौनक दिखी। कोविड की तीसरी लहर की वजह से लगभग एक महीने से शहर में लोग कम बाहर निकल रहे थे। वेलेंटाइन डे के पहले खत्म की गई पाबंदियों ने इस दिन को और भी अधिक बेहतर बना दिया।

जरूरतमंदों के चेहरों पर बिखेरी खुशियां
किसी के चेहरे पर मुस्कान बिखेरने से अच्छा वेलेंटाइन डे भला क्या हो सकता है। वेलेंटाइन डे पर हर व्यक्ति कुछ न कुछ करता है, लेकिन दूसरों की खुशी में खुशी देखने का नजारा सोमवार को इंदौर की झुग्गी बस्तियों में दिखाई दिया। यह पहल सामाजिक सेवा में जुटी संस्था दानपात्र टीम की थी। संस्था ने मानव सेवा कर वेलेंटाइन डे मनाया। टीम के सभी सदस्य शहर की कच्ची बस्तियों में पहुंचे और वहां के बच्चों और परिवारों को कपड़े, खिलौने, बर्तन, राशन, किताबें और कई जरूरी सामान देकर खुशियां बांटी। टीम ने बस्ती के बच्चों के साथ कई तरह के गेम्स भी खेले, जिसमें म्यूजिकल डांस में बच्चों ने काफी एंजॉय किया।