27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमपी के इंदौर में खुलेआम कपड़े उतारने लगी युवती, रात 3 बजे खूब मचाया हंगामा

Indore girl मध्यप्रदेश के इंदौर में एक युवती ने खूब हंगामा मचाया। यह अनजान युवती संविद नगर इलाके में जा पहुंची और कई घरों में घुसी।

2 min read
Google source verification
Indore girl

Indore girl

मध्यप्रदेश के इंदौर में एक युवती ने खूब हंगामा मचाया। यह अनजान युवती संविद नगर इलाके में जा पहुंची और कई घरों में घुसी। लोगों से अभद्रता की, यहां तक कि लोगों के बेडरूम में भी पहुंच गई। एक घर में तो बिस्तर पर लेटकर खुलेआम अपने कपड़े ही उतारने लगी। नशे में चूर इस युवती ने शनिवार रात करीब 3 बजे हंगामा किया। मौके पर पुलिसकर्मी भी थे लेकिन उसका कोई कुछ नहीं कर सका।

संविद नगर में जींस-टीशर्ट पहनकर आई युवती महिलाओं से हाथापाई पर उतर आई। यहां से गुजर रहे लोगों से भी अभद्रता की। सूचना मिलते ही कुछ पुलिसकर्मी मौके पर तो पहुंचे, लेकिन महिला कर्मी नहीं होने से यूं ही खड़े रहे। युवती ने कई घरों के दरवाजे खटखटाए और खुलते ही अंदर जा घुसी। घरवालों से अभद्रता की।

यह भी पढ़ें: 9 माह पहले पिज्जा पार्टी में गई 10 वीं की छात्रा, अब बच्चे को दे दिया जन्म

लोगों ने बताया कि नशे में चूर युवती सबसे पहले मूलचंद कौशल के घर में घुसी। इसके बाद वह विमला खरे के घर में घुसी और उनके बेटे को पकड़ लिया। उसे बाहर निकालने की कोशिश की लेकिन वह बेड पर सो गई।

युवती इतने नशे में थी कि उसे अपने कपड़ों तक का होश नहीं था। वह सबके सामने ही अपने कपड़े उतारने लगी। परेशान लोगों ने कुछ महिलाओं को एकत्र करवाकर उसे जैसे-तैसे घर से बाहर निकाला। इस बीच उसने महिलाओं से मारपीट भी की।

लोगों ने पुलिस को सूचना दी तो तिलक नगर थाने से पुलिसकर्मी आ गए। हालांकि वे आकर खड़े हो गए और साफ कह दिया कि युवती को कोई महिला पुलिसकर्मी ही पकड़ सकती है, हम कुछ नहीं कर सकते।

हंगामा करते हुए युवती सड़क पर ही लेट गई। उसने एक शख्स का मोबाइल छीन लिया। कुछ महिलाओं ने युवती को समझा बुझाकर बमुश्किल यहां से वापस लौटाया।